Pakistan out of Women’s ODI World Cup | पाकिस्तान विमेंस वनडे वर्ल्ड कप से बाहर: साउथ अफ्रीका ने 150 रन से हराया; अब 3 टीमों में सेमीफाइनल के चौथे स्थान की जंग

Pakistan out of Women’s ODI World Cup | पाकिस्तान विमेंस वनडे वर्ल्ड कप से बाहर: साउथ अफ्रीका ने 150 रन से हराया; अब 3 टीमों में सेमीफाइनल के चौथे स्थान की जंग


स्पोर्ट्स डेस्क8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मारिजान कैप ने 68 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए। - Dainik Bhaskar

मारिजान कैप ने 68 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए।

पाकिस्तान की टीम विमेंस वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। टीम को साउथ अफ्रीका के सामने छठे मैच में DLS मेथड के तहत 150 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ गया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई। टीम का आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा।

साउथ अफ्रीका ने 312 रन बनाए कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बारिश के कारण पहली पारी को 40 ओवर का कर दिया गया। साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 312 रन बना लिए। डकवर्थ लुईस मेथड के कारण पाकिस्तान के 306 रन का टारगेट मिल गया।

साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने 90, सुने लुस ने 61 और मारिजान कैप ने 68 रन बनाए। नदिन डी क्लर्क ने 16 गेंद पर 4 छक्के और 3 चौके लगाकर 41 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए नशरा संधू और सादिया इकबाल ने 3-3 विकेट लिए। कप्तान फातिमा सना को 1 विकेट मिला। 2 बैटर रन आउट भी हुईं।

मारिजान कैप ने तेजी से 68 रन बनाए।

मारिजान कैप ने तेजी से 68 रन बनाए।

83 रन ही बना सकी पाकिस्तान पाकिस्तान की बैटिंग के दौरान भी बारिश होने लगी। इस कारण उन्हें 20 ओवर में 234 रन का टारगेट मिला। टीम 7 विकेट खोकर 83 रन ही बना पाई। सिद्रा नवाज ने 22, नतालिया परवेज ने 20 और सिद्रा अमीन ने 13 रन बनाए। बाकी कोई भी बैटर 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं।

साउथ अफ्रीका के लिए मारिजान कैप ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए। नोन्दुमिसो शंगासे को 2 विकेट मिले। आयाबोंगा खाका ने 1 विकेट लिया। वहीं एक बैटर रन आउट हुईं। दोहरे प्रदर्शन के लिए मारिजान कैप को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

विकेट की खुशी मनातीं साउथ अफ्रीका की प्लेयर्स।

विकेट की खुशी मनातीं साउथ अफ्रीका की प्लेयर्स।

3 टीमों में सेमीफाइनल के चौथे स्थान की जंग साउथ अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने भी सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। आखिरी स्थान के लिए भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका में जंग है। भारत का अगला मैच न्यूजीलैंड से ही है। इस मैच को जीतने वाली टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगे। पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर है। दोनों का 1-1 मैच बाकी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply