Shahid’s wife Mira kapoor worried as Delhi’s AQI rises after diwali | दिल्ली का AQI बढ़ने पर फिक्रमंद हुईं शाहिद की पत्नी: मीरा कपूर ने कहा- ये वो हवा है, जिसमें हमारे बच्चे सांस लेते हैं, इसे नॉर्मलाइज करना बंद करो

Shahid’s wife Mira kapoor worried as Delhi’s AQI rises after diwali | दिल्ली का AQI बढ़ने पर फिक्रमंद हुईं शाहिद की पत्नी: मीरा कपूर ने कहा- ये वो हवा है, जिसमें हमारे बच्चे सांस लेते हैं, इसे नॉर्मलाइज करना बंद करो


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिवाली के मौके पर पटाखे जलाए जाने से देशभर के कई शहरों का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) बिगड़ गया है, जिससे कई इलाके रेड जोन में आ गए हैं। खबर मिलते ही शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत फिक्रमंद हो गई हैं। उन्होंने मामूली कारणों से पटाखे जलाने वालों पर भड़कते हुए अपनी राय दी है।

मीरा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘हम अब भी पटाखे क्यों जला रहे हैं? ये ठीक नहीं है, भले ही ये “बच्चों के लिए एक बार देखने के लिए” हो या “हम सिर्फ उन्हें अनुभव देने के लिए एक बार कर रहे हैं।” न ही यह ठीक है कि आपका पटाखे वाला एस्थेटिक सिर्फ इंस्टाग्राम के लिए फूलझड़ी तक सीमित रहे। कृपया इसे सामान्य बनाना बंद करें। अगर हम इसे सामान्य मानेंगे, तो हमारे बच्चे भी इसे सामान्य मानेंगे और यह कभी नहीं रुकेगा।’

आगे मीरा लिखती हैं, ‘“पटाखों से कहो ना” सिर्फ वह पोस्टर नहीं होना चाहिए जो आप अपने बच्चों से पृथ्वी दिवस पर बनवाते हैं और फिर दिवाली आते ही भूल जाते हैं। AQI की खबरें सिर्फ अगली इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए नहीं हैं। यह हवा है जिसमें हमारे बच्चे सांस लेते हैं।’

बता दें कि दिवाली के बाद दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण की धुंध छाई हुई है। एयर क्वालिटी जहरीली हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के अनुसार, सुबह 7 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ कैटेगरी में आता है।

राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में AQI 400 पार भी बना हुआ है। पंजाबी बाग में AQI 433 और वजीरपुर में 401 रिकॉर्ड हुआ है। वहीं, दिल्ली के 38 में से 34 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर पॉल्यूशन का लेवल अब भी रेड जोन में है। यानी हवा की क्वालिटी ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर पर है।



Source link

Leave a Reply