Akshay Kumar is in depression after Asrani’s death | असरानी के निधन के बाद डिप्रेशन में हैं अक्षय कुमार: डायरेक्टर प्रियदर्शन को फोन पर एक्टर ने कही यह बात

Akshay Kumar is in depression after Asrani’s death | असरानी के निधन के बाद डिप्रेशन में हैं अक्षय कुमार: डायरेक्टर प्रियदर्शन को फोन पर एक्टर ने कही यह बात


3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर असरानी का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने अपने करियर में पांच दशकों से अधिक समय तक 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वहीं, असरानी के साथ हेरा फेरी और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में काम कर चुके अक्षय कुमार उनके निधन के बाद डिप्रेशन में हैं। यह बात हाल ही में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू में कही।

दरअसल, प्रियदर्शन ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने असरानी के साथ सबसे ज्यादा फिल्में कीं। उन्होंने कहा, “मैंने उनके साथ ज्यादा फिल्में कीं, जितनी ऋषि दा (ऋषिकेश मुखर्जी) ने भी कीं। मेरी दूसरी हिंदी फिल्म ‘गर्दिश’ से ही उन्होंने मेरे साथ काम करना शुरू किया। मैं कॉलेज के दिनों से उनकी फिल्मों को देखता आया हूं। वह कभी दिखावटी नहीं थे, लेकिन हमेशा लोगों को हंसाते थे।”

प्रियदर्शन ने आगे कहा, “मैं उन्हें सिर्फ कॉमेडियन नहीं कह सकता। वह एक महान अभिनेता थे और विभिन्न भूमिकाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते थे। ‘कोशिश’ में उन्होंने विलेन का रोल किया। ‘अभिमान’ में उन्होंने अमिताभ बच्चन के खिलाफ शानदार अभिनय किया। वह एक पूरे अभिनेता थे।”

प्रियदर्शन ने हेरा फेरी, मालामाल वीकली और भूल भुलैया जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में असरानी के साथ काम किया है।

प्रियदर्शन ने हेरा फेरी, मालामाल वीकली और भूल भुलैया जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में असरानी के साथ काम किया है।

प्रियदर्शन ने बताया कि अक्षय कुमार ने उन्हें दो बार कॉल किया। अक्षय ने प्रियदर्शन से कहा कि उन्हें लगता है कि वे डिप्रेशन में हैं, क्योंकि वे पिछले 40-45 दिनों से असरानी के साथ दो फिल्मों में काम कर रहे थे।

प्रियदर्शन ने यह भी कहा कि असरानी सर हमेशा अक्षय को सलाह देते थे। वह राजपाल को भी अपने जीवन की गलतियों के बारे में बताते थे और सिखाते थे कि उन्हें वही गलती नहीं करनी चाहिए।

दरअसल, असरानी के निधन से पहले अक्षय कुमार उनके साथ जिन दो फिल्मों में काम कर रहे थे, वे हैवान और भूत बंगला हैं। दोनों ही फिल्मों का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं।

वहीं, इससे पहले अक्षय कुमार और असरानी ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों ने खट्टा मीठा (2010), भागम भाग (2006), दीवाने हुए पागल (2005), दे दना दन (2009), इंसान (2005), हेरा फेरी (2000), वेलकम (2007), और भूल भुलैया (2007) जैसी फिल्मों में काम किया।

एक हफ्ते पहले ही उन्हें गले लगाया था- अक्षय कुमार

असरानी के निधन की खबर मिलने के बाद उनके अक्षय ने भावुक अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने लिखा था-

QuoteImage

असरानी जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध और स्पीचलेस हूं। बस एक हफ्ते पहले ही हम “हैवान” की शूटिंग पर मिले थे और सबसे गर्मजोशी से भरी एक झप्पी साझा की थी। बहुत प्यारे इंसान थे वो, उनकी कॉमिक टाइमिंग वाकई लाजवाब थी। मेरी कई कल्ट फिल्मों, हेरा फेरी, भागम भाग, दे दना दन, वेलकम और अब हमारी अन रिलीज्ड भूत बंगला और हैवान में मैंने उनके साथ काम किया और उनसे बहुत कुछ सीखा। यह हमारी इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। असरानी सर, आपने हमें हंसने के लाखों कारण दिए, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।

QuoteImage

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply