IND vs AUS 2nd ODI: दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

IND vs AUS 2nd ODI: दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने



रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 1000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. ये रिकॉर्ड उन्होंने एडिलेड में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे में बनाया. इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुए थे तो वहीं विराट कोहली शून्य पर आउट हुए थे. लगातार दूसरी बार विराट ‘डक’ आउट हुए.

रोहित शर्मा ने पिछले मैच में सिर्फ 8 रन बनाए थे, तब उनके ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 998 वनडे रन हो गए थे. उन्हें आज सिर्फ 2 रन और चाहिए थे, ऐसा करते ही उन्होंने इतिहास रच दिया. वह पहले भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन बनाए. सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली आदि दिग्गज भी कभी ऐसा नहीं कर पाए.

अपडेट जारी है.



Source link

Leave a Reply