अब YouTube शॉर्ट्स पर भी आ गया इंस्टाग्राम वाला फीचर, यूजर्स को होगा यह फायदा

अब YouTube शॉर्ट्स पर भी आ गया इंस्टाग्राम वाला फीचर, यूजर्स को होगा यह फायदा



अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो एक बार शुरू करने के बाद घंटों तक यूट्यूब शॉर्ट्स देखते रहते हैं तो एक नया फीचर आपकी मदद कर सकता है. गूगल के मालिकाना हक वाली कंपनी यूट्यूब ने शॉर्ट्स के लिए इंस्टाग्राम जैसे एक फीचर का ऐलान किया है, जो यूजर्स को वॉच टाइम लिमिट करने का ऑप्शन देगा. जैसे ही यह टाइम पूरा हो जाएगा, यूजर्स के पास एक नोटिफिकेशन आ जाएगी. इसकी मदद से यूजर्स को यह पता चल सकेगा कि उसने शॉर्ट्स देखने के लिए जितना टाइम सेट किया था, वह पूरा हो गया है. 

कस्टमाइज की जा सकेगी टाइम लिमिट

इस फीचर में यूजर्स शॉर्ट्स देखने के लिए अपनी टाइम लिमिट कस्टमाइज कर सकेंगे. यानी कंपनी की तरफ से कोई सेट लिमिट नहीं होगी और यूजर अपनी मर्जी से 30 मिनट, एक घंटा या 2 घंटे लिमिट कर सकेंगे. यह लिमिट पूरी होते ही यूजर के पास एक नोटिफिकेशन आ जाएगा. इस नोटिफिकेशन को डिसमिस किया जा सकता है, लेकिन यह यूजर अपनी सेट की गई बाउंड्री की याद दिला देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घंटों तक स्क्रॉलिंग रोकने और यूजर्स को टाइम मैनेज करने में मदद करने के लिए यह फीचर लाया गया है. 

कैसे यूज कर पाएंगे फीचर?

कंपनी ने बताया कि यूजर यूट्यूब सेटिंग में जाकर इस फीचर के लिए टाइम सेट कर सकेंगे. यहां उनको अपनी मर्जी से टाइम सेट करने का ऑप्शन मिलेगा. यूट्यूब ने इस फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है और सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल होने में इसे कुछ समय लग सकता है. आगे चलकर इसे पैरेंटल कंट्रोल में भी शामिल कर दिया जाएगा. इसके बाद पैरेंट्स की सेट की गई लिमिट को बच्चे डिसमिस नहीं कर पाएंगे. इस तरह यह फीचर पैरेंट्स को ज्यादा कंट्रोल देगा. 

ये भी पढ़ें-

माइक्रोसॉफ्ट सीईओ सत्य नडेला की कमाई में इस साल बंपर इजाफा, जानिये कितनी है उनकी सैलरी



Source link

Leave a Reply