2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को TRP में टॉप पर लाने के लिए मेकर्स नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। हाल ही में साक्षी तंवर ने क्रासओवर के तहत शो में एंट्री की और अब शो में बिल गेट्स की एंट्री होने वाली है।
शो के नए प्रोमो से साफ हो गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स शो में नजर आने वाले हैं।
वीडियो में बिल गेट्स, स्मृति ईरानी के किरदार तुलसी से वीडियो कॉल पर बात करते दिख रहे हैं। बातचीत की शुरुआत गेट्स “जय श्री कृष्णा” कहकर करते हैं। तुलसी जवाब में कहती हैं, “ये जानकर अच्छा लगा कि आप अमेरिका से सीधे मेरे परिवार से जुड़ रहे हैं। हम सब आपका इंतजार कर रहे थे।” इस पर गेट्स मुस्कुराते हुए कहते हैं, “थैंक यू तुलसी जी।”

बिल गेट्स इससे पहले अमेरिकी शो ‘द बिग बैंग थ्योरी’ में कैमियो रोल कर चुके हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,

इस बार क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कहानी में एक नया रिश्ता जुड़ने वाला है — सेहत, संवेदना और बदलाव का और इस कहानी से जुड़ रहे हैं दुनिया के सबसे बड़े बदलाव लाने वाले व्यक्ति बिल गेट्स,एक सोच के साथ: हर मां और हर बच्चा सुरक्षित और स्वस्थ रहे। दो अलग-अलग दुनिया, लेकिन एक ही मकसद मां और बच्चे की सेहत का संदेश हर घर तक पहुंचाना। इस विषय पर बिल गेट्स और हमारी तुलसी के विचार जानने के लिए देखिए ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ आज रात 10:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस और हॉटस्टार पर।
स्मृति ईरानी ने इस साझेदारी को लेकर CNBC TV18 से बात करते हुए कहा था, “ये भारतीय टीवी के लिए ऐतिहासिक पल है। लंबे समय से महिलाओं और बच्चों की सेहत पर बात मनोरंजन की दुनिया से बाहर रही है। यह कदम उस सोच को बदलने में मदद करेगा।”
पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का दूसरा सीजन 29 जुलाई से स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर रोजाना रात 10:30 बजे आ रहा है। यह शो ओरिजिनल सीरीज के 25 साल पूरे होने पर लाया गया है।
इस सीजन में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय लीड रोल में नजर आ रहे हैं। साथ ही शो में रोहित सुचांती, शगुन शर्मा, और तनीषा मेहता भी शामिल हैं।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी का दूसरा सीजन 29 जुलाई 2025 से शुरू हुआ है।
पहला सीजन 8 साल तक चला था
बता दें कि टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, इंडियन टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर शो में से एक है। पहले सीजन की शुरुआत 3 जुलाई साल 2000 से हुई थी। ये शो 2008 तक चला था।
8 साल में इसके 1833 एपिसोड टेलीकास्ट हुए थे। एकता कपूर के इस शो में स्मृति ईरानी, अमर उपाध्याय, रोनित रॉय, मंदिरा बेदी, सुधा शिवपुरी, जया भट्टाचार्या, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान अहम किरदारों में थे।