छठ पूजा पर कैसे सजाएं घर? ट्रेंड में ये छठ थीम डेकोरेशन आइडिया

छठ पूजा पर कैसे सजाएं घर? ट्रेंड में ये छठ थीम डेकोरेशन आइडिया


छठ पूजा में लोग कई तैयारियां करते हैं. इस त्योहार में सूर्य देवता की पूजा करते हैं और पूरे मन से व्रत रखकर प्रसाद तैयार करते हैं. ये त्योहार चार दिन तक चलता है, जिसमें हर दिन अलग-अलग प्रसाद बनाया जाता है.

छठ पूजा में लोग कई तैयारियां करते हैं. इस त्योहार में सूर्य देवता की पूजा करते हैं और पूरे मन से व्रत रखकर प्रसाद तैयार करते हैं. ये त्योहार चार दिन तक चलता है, जिसमें हर दिन अलग-अलग प्रसाद बनाया जाता है.

ऐसे में इस बार की छठ पूजा पर कहीं आपकी तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसलिए हम ले आएं हैं आपके लिए छठ होम डेकोर आइडियाज.

ऐसे में इस बार की छठ पूजा पर कहीं आपकी तैयारियों में कोई कमी न रह जाए इसलिए हम ले आएं हैं आपके लिए छठ होम डेकोर आइडियाज.

रंगोली हर त्योहार की जान होती है. ऐसे में छठ पूजा पर भी आप अपने घर के आंगन को रंगोली बनाकर सजा सकते हैं. आप चाहें तो छठ की स्पेशल रंगोली भी बना सकते हैं. आपको इसके एक से एक आइडियाज इंटरनेट पर मिल जाएंगे.

रंगोली हर त्योहार की जान होती है. ऐसे में छठ पूजा पर भी आप अपने घर के आंगन को रंगोली बनाकर सजा सकते हैं. आप चाहें तो छठ की स्पेशल रंगोली भी बना सकते हैं. आपको इसके एक से एक आइडियाज इंटरनेट पर मिल जाएंगे.

छठ की सजावट के लिए आप दियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस त्योहार पर आप भी अपने घर पर अलग-अलग तरह के रंग-बिरंगे दियें जलाकर रख सकते हैं. साथ ही, आप चाहें तो कैंडल्स जलाकर भी घर को छठ पूजा रेडी बना सकते हैं.

छठ की सजावट के लिए आप दियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस त्योहार पर आप भी अपने घर पर अलग-अलग तरह के रंग-बिरंगे दियें जलाकर रख सकते हैं. साथ ही, आप चाहें तो कैंडल्स जलाकर भी घर को छठ पूजा रेडी बना सकते हैं.

अपने घर को अपने हाथों से सजाने की बात ही कुछ और होती है. ऐसे ने आप घर पर खुद भी कागज के क्राफ्ट्स बनाकर अपने घर को सुंदर से सजा सकते हैं. इसमें आप रंग-बिरंगे कागज का इस्तेमाल कर इन्हें बना सकते हैं और ये देखने में भी बहुत सुंदर लगते हैं.

अपने घर को अपने हाथों से सजाने की बात ही कुछ और होती है. ऐसे ने आप घर पर खुद भी कागज के क्राफ्ट्स बनाकर अपने घर को सुंदर से सजा सकते हैं. इसमें आप रंग-बिरंगे कागज का इस्तेमाल कर इन्हें बना सकते हैं और ये देखने में भी बहुत सुंदर लगते हैं.

छठ पूजा पर घर की सजावट के लिए सुंदर लैंप्स  बेस्ट डेकोर आइडियाज में से एक हैं. इन्हें घर पर लगाने से घर की रौनक और बढ़ जाएगी और सब मेहमान देखते रह जाएंगे.

छठ पूजा पर घर की सजावट के लिए सुंदर लैंप्स बेस्ट डेकोर आइडियाज में से एक हैं. इन्हें घर पर लगाने से घर की रौनक और बढ़ जाएगी और सब मेहमान देखते रह जाएंगे.

छठ पर घर एकदम दुल्हन जैसा नजर आएगा जब आप लाइटिंग वाली लड़ियां लगाकर उसे सजाएंगे. इस लाइटिंग से आपका घर जगमगाने लगेगा. आजकल मार्केट में कई तरह की लड़ियां मिल रही हैं. ऐसे में आप इनमें से अपनी पसंद की कोई भी लड़ी चुन सकते हैं.

छठ पर घर एकदम दुल्हन जैसा नजर आएगा जब आप लाइटिंग वाली लड़ियां लगाकर उसे सजाएंगे. इस लाइटिंग से आपका घर जगमगाने लगेगा. आजकल मार्केट में कई तरह की लड़ियां मिल रही हैं. ऐसे में आप इनमें से अपनी पसंद की कोई भी लड़ी चुन सकते हैं.

Published at : 23 Oct 2025 10:15 AM (IST)



Source link

Leave a Reply