ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल से हाथ मिलाकर पाकिस्तान फैन ने की शर्मनाक हरकत, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलिया में शुभमन गिल से हाथ मिलाकर पाकिस्तान फैन ने की शर्मनाक हरकत, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल



भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे वनडे से पहले एक ऐसी घटना हुई, जिसने भारतीय फैंस का खून खौला दिया. एडिलेड में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के साथ एक फैन ने हाथ मिलाने के बहाने बेहद शर्मनाक हरकत कर दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स शुभमन से हाथ मिलाता है और फिर अचानक पाकिस्तान के समर्थन में नारा लगाता है. शुभमन इस हरकत से हैरान रह जाते हैं लेकिन उन्होंने खुद को शांत रखते हुए बिना कुछ कहे वहां से आगे बढ़ना ही बेहतर समझा.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स उस फैन की इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे प्रॉपेगेंडा बता रहे हैं. वहीं, इस वीडियो की कोई पुष्टि नही हुई है. यह भी संभव है कि यह वीडियो AI (Artificial Intelligence) के जरिए बनाया गया हो.

हाल ही में विराट कोहली की एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वह पाकिस्तानी जर्सी पर ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे थे. बाद में पता चला कि यह फोटो भी पूरी तरह फेक थी और AI द्वारा एडिट की गई थी. ऐसे में शुभमन गिल का यह वायरल वीडियो भी उसी तरह की कोशिश हो सकती है.

एडिलेड में वापसी को तैयार टीम इंडिया

दूसरे वनडे से पहले भारतीय टीम ने एडिलेड में जमकर अभ्यास किया था. पहले वनडे में भारतीय टीम को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी. बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. उस हार के बाद अब एडिलेड में टीम इंडिया से जबरदस्त वापसी की उम्मीद की जा रही है.

अगर भारत यह मुकाबला हारता है, तो तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम हो जाएगी. यही वजह है कि एडिलेड का यह मैच भारत के लिए “करो या मरो” जैसा साबित होने वाला है. 





Source link

Leave a Reply