Kantara Chapter 1 Shooting Spot: कांतारा मूवी का असली सीन देखना होगा तो जाना होगा यहां, जानें यहां पहुंचने का तरीका

Kantara Chapter 1 Shooting Spot: कांतारा मूवी का असली सीन देखना होगा तो जाना होगा यहां, जानें यहां पहुंचने का तरीका



Kantara Chapter 1: कांतारा चैप्टर 1 मूवी इस समय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. नार्थ हो, साउथ हो या फिर देश का ईस्ट या वेस्ट साइड, हर तरफ लोग इस मूवी की तारीफ कर रहे हैं. दमदार एक्शन और माइथोलॉजी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. जितना लोगों को फिल्म पसंद आ रही है, उतना ही फिल्म का लोकेशन लोगों को भा रहा है. अगर आप भी कांतारा फिल्म की शूटिंग लोकेशन पर जाकर फिल्म में दिखाए गए सीन्स का मजा लेना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं कि आप वहां कैसे पहुंच सकते हैं और आपको क्या-क्या देखने को मिलेगा.

कहां हुई है कांतारा की शूटिंग?

अगर बात करें कि कहां कांतारा फिल्म की शूटिंग हुई है, तो इसकी शूटिंग की शुरुआत और बड़े हिस्से को कर्नाटक के तटीय क्षेत्र कुंदापुर के आसपास शूट किया गया है. यहां Hombale Films ने एक विशाल स्टूडियो सेट तैयार कराया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्टूडियो भारत के सबसे बड़े फिल्म सेट्स में से एक है, जिसे बनाने में लगभग 600 कारपेंटर को काम पर लगाया गया था. इस सेट का इस्तेमाल फिल्म में कादंबा साम्राज्य को दर्शाने के लिए किया गया. इसमें शाकलेश्वर के जंगल का भी दृश्य है. यह लोकेशन फिल्म के सबसे भव्य दृश्यों का हिस्सा बनी. फिल्म के कुछ दृश्य कुंदापुर से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित गांव के इलाकों में शूट किए गए. इसके अलावा, सौपर्निका नदी के किनारे भी शूटिंग हुई.

कैसे पहुंच सकते हैं?

अगर बात करें कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं, तो आप इसके लिए अलग-अलग विकल्प ले सकते हैं. खासकर अगर आपको फ्लाइट से आना है, तो आप नजदीक के एयरपोर्ट मैंगलोर तक आ सकते हैं. उसके बाद सड़क मार्ग से यहां पहुंच सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको यहां रेल मार्ग से आना है, तो आप मैंगलोर और उडुपी रेलवे तक आ सकते हैं. उडुपी से कुंदापुर और आसपास के गांवों तक सड़क मार्ग से आसानी से जाया जा सकता है.

अगर बात करें कि शाकलेश्वर जाने की तो आप यहां हासान जिले से रेल और सड़क दोनों मार्गों द्वारा पहुंच सकते हैं. इन इलाकों की यात्रा का सबसे अच्छा समय जुलाई से दिसंबर है. इस दौरान वेस्टर्न घाट और तटीय कर्नाटक अपनी पूरी खूबसूरती में नजर आते हैं और झरने-नदी का दृश्य सबसे मनमोहक होता है. फिल्म के असली दृश्य देखना चाहते हैं, तो कर्नाटक की ये जगहें आपके लिए बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकती हैं. हालांकि आपको यहां जाने से पहले पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए. 

इसे भी पढ़ें- Couple friendly Railway Journeys: कपल फ्रेंडली हैं भारत की ये ट्रेनें, जानें क्या-क्या मिलती हैं सहूलियत?

 



Source link

Leave a Reply