Chhath Puja Makeup Tips: दिवाली के बाद पूरे देश में छठ पूजा की रौनक दिखाई देने लगी है. इस साल छठ महापर्व 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. यह चार दिनों तक चलने वाला व्रत महिलाओं के लिए बहुत खास होता है. इस दौरान महिलाएं 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखती हैं और बाद में डूबते व उगते सूर्य काे अर्घ्य देती हैं.
ऐसे में लंबे समय तक पूजा में व्यस्त रहने और धूप में खड़े रहने के कारण चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है. महिलाएं कई बार यह साेच कर परेशान रहती हैं कि त्योहार के दौरान कैसा मेकअप करें जो पसीने में भी खराब न हो. चलिए आज हम आपको बताते हैं मेकअप टिप्स…
मेकअप से पहले स्किन को करें प्रिपेयर
छठ पूजा के दिन सुबह और शाम महिलाएं सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाट जाती हैं, जहां धूप और गर्मी का असर चेहरे पर पड़ सकता है. ऐसे में मेकअप से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें और जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं. इससे स्किन हाइड्रेट रहेगी और मेकअप चेहरे पर लंबे समय तक टिका रहेगा.
सही फाउंडेशन सेलेक्ट करें
मेकअप करते समय सबसे जरूरी होता है कि आप अपने स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन का सेलेक्ट करें. बहुत हैवी बेस बनाने की बजाय लाइट फाउंडेशन या सीसी क्रीम लगाएं. इससे आपका चेहरा नेचुरल दिखेगा और पसीना आने पर भी मेकअप नहीं हटेगा.
वाॅटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
छठ पूजा के दौरान महिलाएं घाट पर घंटों रहती हैं. ऐसे में पसीने से मेकअप खराब न हो, इसके लिए वाटरप्रूफ फाउंडेशन, काजल, मस्करा और लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. जिससे चेहरा लंबे समय तक फ्रेश नजर आएगा और पसीने से भी मेकअप खराब नहीं होगा.
आई मेकअप को रखें हल्का
छठ के समय सुबह घाट जाने के लिए लाइट कलर का गोल्डन या ब्राउन आईशैडो लगाएं और डार्क काजल से आंखों को डिफाइन करें. अगर आप चाहे तो मस्कारा लगाकर आई लुक को पूरा कर सकते हैं. ध्यान रखें कि छठ पूजा के दौरान आप आई मेकअप बहुत भारी न करें.
ब्लशर और लिपस्टिक से पूरा लुक
आई मेकअप के बाद गालों पर हल्का पिंक कलर का ब्लशर लगाएं और होठों पर डार्क शेड लिपस्टिक लगाएं. सांवले रंग पर लिपस्टिक का रेड या मरून शेड अच्छा लगता है, जबकि गेहुएं रंग पर पिंक लिपस्टिक ज्यादा जंचती है.
ये भी पढ़ें-छठ पूजा में क्यों नहीं चढ़ाए जाते ये फल? जान लें इसके पीछे की वजह