Pakistan Vs South Africa 2nd Test 2025 Update; Babar Azam | Shaheen Afridi | साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया: टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर; महाराज बने मैन ऑफ द मैच, मुथुस्वामी प्लेयर ऑफ सीरीज

Pakistan Vs South Africa 2nd Test 2025 Update; Babar Azam | Shaheen Afridi | साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया: टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर; महाराज बने मैन ऑफ द मैच, मुथुस्वामी प्लेयर ऑफ सीरीज


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में मिले 68 रन के टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। - Dainik Bhaskar

साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में मिले 68 रन के टारगेट को 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका ने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। इस मैच में साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए, साथ ही 30 रन भी बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका के दूसरे स्पिनर सेनुरन मुथुस्वामी प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उन्होंने सीरीज में 11 विकेट लिए और 106 रन भी बनाए।

इस टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 333 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 404 रन बनाकर 71 रन की बढ़त हासिल की। गुरुवार को चौथे दिन पाकिस्तान अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 138 रन पर सिमट गया। इस तरह साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 67 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 2 पर 73 रन बनाकर हासिल कर लिया।

बाबर आजम की फिफ्टी के बाद ढह गई पाकिस्तान की पारी चौथे दिन सुबह पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम ने 44 रन जोड़ने में ही अपने छह विकेट गंवा दिए। तीसरे दिन पाकिस्तान ने 94 रन पर चार विकेट खोए थे। उस समय बाबर आजम 49 और मोहम्मद रिजवान 16 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

चौथे दिन की शुरुआत में बाबर आजम ने एक चौका लगाकर 2022 के बाद अपना पहला घरेलू टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। लेकिन जल्द ही वे साइमन हार्मर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने 87 गेंदों पर 50 रन बनाए। बाबर के आउट होते ही पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और सिर्फ 9 रन के भीतर चार विकेट गिर गए।

हार्मर ने मोहम्मद रिजवान को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। शाहीन शाह अफरीदी रन आउट हुए, जबकि सलमान अली आगा और साजिद खान भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। नतीजा यह रहा कि पाकिस्तान दूसरी पारी में 138 रन पर सिमट गई।

रयान रिकेलटन शाहीन शाह अफरीदी को रन आउट करते समय टकरा गए।

रयान रिकेलटन शाहीन शाह अफरीदी को रन आउट करते समय टकरा गए।

हार्मर ने झटके छह विकेट, पूरे किए 1000 फर्स्ट क्लास विकेट साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके और अपने फर्स्ट क्लास करियर में 1000 विकेट पूरे किए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ चौथे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बने।

हार्मर ने मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि तीसरे दिन भी उन्होंने तीन विकेट लिए थे। उनके अलावा दूसरी पारी में कगिसो रबाडा ने एक और केशव महाराज ने दो विकेट झटके।

68 रन का लक्ष्य साउथ अफ्रीका ने आसानी से हासिल किया पाकिस्तान के 138 रन पर सिमटने के बाद साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 68 रन का लक्ष्य मिला। टीम ने यह लक्ष्य 12.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान एडेन मार्करम ने 45 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली, जबकि रायन रिकल्टन ने 29 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से दोनों विकेट नोमान अली ने झटके। ___________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

बाबर आजम की 10 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी:नसीम शाह 11 महीने बाद लौटे; साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम घोषित

पूर्व कप्तान बाबर आजम की करीब 10 महीने बाद पाकिस्तान की टी-20 टीम में वापसी हो गई है। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 13 दिसंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

बाबर के साथ तेज गेंदबाज नसीम शाह की भी लगभग 11 महीने बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है। नसीम ने अपना पिछला टी-20 मुकाबला 16 नवंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply