Ram Charan is going to become a father for the second time., announce good news with god bharai video of wife | दूसरी बार पिता बनने वाले हैं राम चरण: पत्नी उपासना की गोद भराई हुई, चिरंजीवी भी साथ नजर आए, दिवाली के मौके पर की अनाउंसमेंट

Ram Charan is going to become a father for the second time., announce good news with god bharai video of wife | दूसरी बार पिता बनने वाले हैं राम चरण: पत्नी उपासना की गोद भराई हुई, चिरंजीवी भी साथ नजर आए, दिवाली के मौके पर की अनाउंसमेंट


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ स्टार राम चरण दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर करते हुए इसकी अनाउंसमेंट की है। साथ ही कपल ने गोद भराई का वीडियो भी पोस्ट किया है।

राम चरण और उपासना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से गोद भराई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह दीवाली रही दोगुनी खुशियों, दोगुने प्यार और दोगुने आशीर्वादों की रही।’

उपासना की गोद भराई में राम चरण के परिवार के तमाम सदस्य नजर आए।

उपासना की गोद भराई में राम चरण के परिवार के तमाम सदस्य नजर आए।

पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा भी गोद भराई के फंक्शन में परिवार के साथ शामिल हुई हैं।

पॉपुलर एक्ट्रेस नयनतारा भी गोद भराई के फंक्शन में परिवार के साथ शामिल हुई हैं।

राम चरण के पिता चिरंजीवी भी सेरेमनी में बेहद खुश नजर आए।

राम चरण के पिता चिरंजीवी भी सेरेमनी में बेहद खुश नजर आए।

साउथ स्टार वेंकटेश भी सेरेमनी में शामिल हुए।

साउथ स्टार वेंकटेश भी सेरेमनी में शामिल हुए।

साउथ इंडस्ट्री से नागार्जुन भी गोद भराई के फंक्शन में अपने परिवार के साथ शामिल हुए।

साउथ इंडस्ट्री से नागार्जुन भी गोद भराई के फंक्शन में अपने परिवार के साथ शामिल हुए।

राम चरण के कजिन और एक्टर वरुण तेज भी अपने नवजात बच्चे के साथ सेरेमनी का हिस्सा बने।

राम चरण के कजिन और एक्टर वरुण तेज भी अपने नवजात बच्चे के साथ सेरेमनी का हिस्सा बने।

राम चरण ने साल 2012 में उपासना से शादी की है। उपासना कामिनेनी, अपोलो चैरिटी वाइस प्रेसिडेंट और बी पॉजिटिव मैगजीन की चीफ एडिटर हैं। वो भारत के पहले कोर्पोरेट हॉस्पिटल अपोलो हॉस्पिटल के फाउंडर और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी.रेड्डी की पोती हैं।

राम चरण और उपासना 9वीं क्लास से साथ पढ़ाई की थी, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। दोनों की सगाई दिसंबर 2011 में हुई और फिर 14 जून 2012 को दोनों ने हैदराबाद के टेंपल ट्रीज फार्म हाउस में शादी की। 20 जून 2023 को राम चरण की बेटी का जन्म हुआ था। उनके दूसरे बच्चे की डिलीवरी कब होगी, इसकी जानकारी फिलहाल साझा नहीं की गई है।



Source link

Leave a Reply