Chhath Puja 2025: पांच दिवसीय दीपोत्सव के समापन के बाद से छठ पूजा की तैयारियों शुरू हो जाती है. छठ पूजा की शुरुआत आमतौर पर दिवाली के छठे दिन से हो जाती है. लेकिन इस साल छठ पूजा दिवाली के छठे नहीं बल्कि सातवें दिन से शुरू होगी. आइए जानते हैं महापर्व की छठ की महत्वपूर्ण तिथियां.
छठ पूजा हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में एक है, जिसे खासकर झारंखड और बिहार में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व को महापर्व कहा जाता है.
पंचांग के मुताबिक छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि से शुरू होती है. बोलबाल की भाषा में ऐसा कहा जाता है कि, छठ की शुरुआत दिवाली के छठे दिन होती है. लेकिन इस साल छठ की शुरुआत दिवाली के छठे नहीं बल्कि सातवें दिन होगी. आइए जानते हैं छठ पूजा की तिथि एक दिन आगे बढ़ने के पीछे का क्या कारण है.
दिवाली के छठे नहीं सातवें दिन शुरू होगी छठ
दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के साथ ही छठ पूजा की तिथि आगे-पीछे होने का कारण है अमावस्या तिथि का संचरण, जिससे कि पर्वों के क्रम का तालमेल बिगड़ गया है. आमतौर पर दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा मनाई जाती है. लेकिन इस वर्ष दिवाली के अगले दिन भी अमावस्या तिथि रहने के कारण गोवर्धन पूजा 21 नहीं बल्कि 22 अक्टूबर 2025 को मनाई गई. इसी तरह आगे के सभी पर्व एक दिन आगे बढ़ गए.
छठ पूजा वैसे तो चार दिनों का पर्व है, जिसकी शुरुआत नहाय-खाय से मानी जाती है. लेकिन षष्ठी तिथि सबसे महत्वपूर्ण होती है. इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस वर्ष षष्ठी तिथि 27 अक्टूबर 2025 को रहेगी.
छठ पूजा 2025: नहाय खाय से लेकर पारण का कैलेंडर
कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी शनिवार, 25 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ ही छठ पर्व की शुरुआत होगी.
कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि पर 26 अक्टूबर को खरना का दिन रहेगा. यह छठ पर्व का दूसरा दिन होता है.
कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को सूर्य षष्ठी के नाम से जाना जाता है. इस दिन अस्ताचलगामी (डूबते सूर्य) को अर्घ्य देने की परंपरा है. 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा.
28 अक्टूबर को कार्तिक शुक्ल की सप्तमी तिथि पर व्रती उगले सूर्य को अर्घ्य देकर पारण करेगी और इसी के साथ चार दिवसीय छठ पर्व का समापन भी हो जाएगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.