VIDEO: रोहित बोले तेरे को कॉल देना पड़ेगा, श्रेयस ने भी दिया जवाब; स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई हिटमैन-अय्यर की बहस

VIDEO: रोहित बोले तेरे को कॉल देना पड़ेगा, श्रेयस ने भी दिया जवाब; स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई हिटमैन-अय्यर की बहस



एडिलेड वनडे में भी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने शुभमन गिल 09 रन और विराट कोहली जीरो रन के विकेट जल्दी गंवा दिए. इसके बाद रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने गजब का धैर्य दिखाया और शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की स्विंग और उछाल का अच्छे से सामना किया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की शानदार साझेदारी की. हालांकि, इस दौरान दोनों के बीच एक बहस भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में अपना 59वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 97 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके जड़े. वहीं श्रेयस अय्यर ने 77 गेंद में सात चौकों की मदद से 61 रन बनाए. उपकप्तान अय्यर ने रोहित का अच्छे से साथ दिया और स्ट्राइक रोटेट करने पर ज्यादा जोर दिया. दोनों की समझबूझ भरी बल्लेबाजी की बदौलत ही भारत ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. 

स्टंप माइक में कैद हुई रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की बातचीत 

रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में रोहित शर्मा सिंगल लेने का प्रयास करते हैं, लेकिन अय्यर मना कर देते हैं. फिर रोहित कहते हैं श्रेयस, यह सिंगल था. अय्यर जवाब देते हैं अरे आप करके देखो, मेरे को मत बोलना फिर. इसके बाद रोहित कहते हैं अरे तेरे को कॉल देना पड़ेगा. वो सातवां ओवर डाल रहा है यार. अय्यर फिर कहते हैं मुझे उसका एंगल पता नहीं है. कॉल करो ना. फिर रोहित कहते हैं मैं नहीं दे सकता हूं यह कॉल. तब अय्यर कहते हैं सामने है आपके. रोहित और अय्यर की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 265 रनों का लक्ष्य 

रोहित और अय्यर की दमदार पारियों की बदौलत एडिलेड वनडे में पहले खेलने के बाद टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए. हालांकि, भारत के लिए अक्षर पटेल 11 रन, हर्षित राणा नाबाद 24 रन और अर्शदीप सिंह 13 रन ने उपयोगी पारियां खेली. हर्षित और अर्शदीप 226-8 से स्कोर 263 तक लेकर गए. 





Source link

Leave a Reply