एशिया कप का रोमांच शुरू हो चुका है, जिसमें भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से रौंदा था. अब भारतीय टीम का अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होने वाला है. एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और टीम इंडिया अपने पहले मैच में दिखा चुकी है कि वो किस स्तर का क्रिकेट खेलने वाली है. इससे पहले ये हाई-वोल्टेज मुकाबला शुरू हो, यहां जान लीजिए भारत-पाकिस्तान टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं
टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान 13 बार आमने-सामने आए हैं, जिनमें 10 बार भारतीय टीम जीती है और सिर्फ 3 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है. सितंबर 2022 के बाद पाकिस्तान कभी किसी टी20 मैच में भारत को हरा नहीं पाया है.
भारत-पाकिस्तान टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन
भारत बनाम पाकिस्तान टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 492 रन बनाए हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 अर्धशतक भी लगाए हैं. उनके बाद मोहम्मद रिजवान का नंबर आता है, जो भारत के खिलाफ 228 रन बना चुके हैं. तीसरे स्थान पर शोएब मलिक हैं, जिनके नाम 164 रन हैं. चौथे और पांचवें नंबर पर मोहम्मद हफीज और युवराज सिंह हैं.
- विराट कोहली – 492 रन
- मोहम्मद रिजवान – 228 रन
- शोएब मलिक – 164 रन
- मोहम्मद हफीज – 156 रन
- युवराज सिंह – 155 रन
एक चौंकाने वाला तथ्य ये है कि इन 5 क्रिकेटरों में से कोई भी एशिया कप 2025 में नहीं खेल रहा है. एक्टिव टी20 क्रिकेटरों की बात करें तो भारत-पाकिस्तान मैचों में सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिजवान के नाम हैं. एक्टिव टी20 क्रिकेटरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बाबर आजम हैं, जिनके नाम 105 रन हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप में कुल 3 मैच खेले गए हैं, जिनमें दो बार भारत और एक बार पाकिस्तान विजयी रहा है.
यह भी पढ़ें:
ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया के घर पसरा मातम, पिता के निधन पर शोक की लहर