Most Sixes In Career In ODIs: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज गुरुवार, 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने 77 रनों की शानदार पारी खेली और इस पारी में रोहित ने 2 लंबे छक्के भी जड़े. वहीं रोहित वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड से अब केवल 5 छक्के दूर हैं. पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7 बल्लेबाज कौन हैं?
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-7 बल्लेबाज
1. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) – 351 छक्के
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने टॉप-7 बल्लेबाजों की लिस्ट में पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पहले नंबर पर हैं. अफरीदी ने 398 वनडे मैचों में 351 छक्के जड़े हैं.
2. रोहित शर्मा (भारत) – 346 छक्के
भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित ने अब तक 275 वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 346 छक्के लगाए हैं.
3. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 331 छक्के
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने बल्लेबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं. गेल ने 301 वनडे मैचों में 331 छक्के जड़े हैं.
4. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 270 छक्के
श्रीलंका के धाकड़ सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. जयसूर्या ने 445 वनडे मैच खेला, जिसमें उन्होंने 270 छक्के लगाए हैं.
5. महेंद्र सिंह धोनी (भारत) – 229 छक्के
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर हैं. धोनी ने 350 वनडे मैचों में 229 छक्के जड़े हैं.
6. इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड) – 220 छक्के
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं. मॉर्गन ने 248 वनडे मैच खेला, जिसमें उन्होंने 220 छक्के लगाए हैं.
7. ए.बी. डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका) – 204 छक्के
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने बल्लेबाजों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ए.बी. डिविलियर्स सातवें नंबर पर हैं. डिविलियर्स ने 228 वनडे मैचों में 204 छक्के जड़े हैं.