प्रयागराज का अंकित भारतीय उर्फ इंद्रजीत एक अक्टूबर को सऊदी अरब की राजधानी रियाद कमाने गया था लेकिन वहां फंस गया है. कफील नाम के शख्स ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया और उसे ऊंट चराने का काम दिया है. जबकि वह किसी और काम के लिए गया था. रेगिस्तान में अकेले फंसे इंद्रजीत ने रोते हुए वीडियो जारी कर पीएम मोदी से वतन वापसी की गुहार लगाई है.
Source link
