अगर आप एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आ गया है. AAI ने जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत कुल 976 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 27 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आर्किटेक्चर/ इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग या आईटी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ ही, गेट (GATE) स्कोर भी जरूरी है. यानी सिर्फ डिग्री ही नहीं, बल्कि गेट परीक्षा का स्कोर भी इस भर्ती के लिए पात्रता में शामिल है.
आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. SC और ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी. जबकि OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी. साथ ही दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी.
वेतनमान
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को शानदार वेतन मिलेगा. उन्हें 40,000 से 1,40,000 प्रति माह तक का वेतनमान दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी, जिससे यह नौकरी और भी आकर्षक हो जाती है.
यह भी पढ़ें – अजित पवार से बहस के बाद चर्चा में आईं IPS अंजना, जानें UPSC में मिली थी कौन सी रैंक?
आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर “RECRUITMENT OF JUNIOR EXECUTIVES THROUGH GATE” लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन करें और यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करें.
स्टेप 4: अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षिक योग्यता से जुड़ी डिटेल भरें.
स्टेप 5: आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
स्टेप 6: फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी जानकारियां दोबारा ध्यान से चेक करें.
स्टेप 7: अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर सेव रख लें.
यह भी पढ़ें – संजय दत्त या सुनील शेट्टी किसने कहां से की है पढ़ाई? यहां देखें कौन है पढ़ाई में बेस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI