18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने दिवाली के खास मौके पर अपने ङर में शानदार दिवाली पार्टी का आयोजन किया था। इस पार्टी में चंकी पांडे, भावना पांडे और अनन्या पांडे के दोस्त और करीबी शामिल हुए हैं।
एक नजर पांडे परिवार की दिवाली पार्टी की इनसाइड तस्वीरों पर-

भावना पांडे के साथ पोज करती हुईं अनन्या पांडे और सुहाना खान।

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा, बेस्टफ्रेंड अनन्या और सुहाना के साथ पोज करती हुईं।

गौरी खान, महीप कपूर, शबीना खान, भावना पांडे अनन्या पांडे, पीछे की तरफ- नंदिता महतानी, संजय कपूर और चंकी पांडे।

महीप कपूर, जोया अख्तर और दोस्तों के साथ पोज करती हुईं।

पार्टी गेस्ट के साथ पोज करते हुए होस्ट अनन्या, भावना और चंकी।


नव्या नवेली नंदा ने पार्टी में ब्लू लहंगे के साथ मल्टीकलर ब्लाउज पेयर किया था।

अनन्या पांडे ने हेवी स्टोन नेकलेस के साथ लुक कंप्लीट किया।

सुहाना खान ने मल्टीकलर लहंगे के साथ मिनिमल जूलरी पेयर की।

सुहाना ने पार्टी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी।