Ranbir Kapoor arrived to see the under construction bungalow | अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले को देखने पहुंचे रणबीर कपूर: पैपराजी को इग्नोर करते दिखे; घर का वीडियो वायरल होने पर आलिया भट्ट ने जताई थी नाराजगी

Ranbir Kapoor arrived to see the under construction bungalow | अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले को देखने पहुंचे रणबीर कपूर: पैपराजी को इग्नोर करते दिखे; घर का वीडियो वायरल होने पर आलिया भट्ट ने जताई थी नाराजगी


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का ड्रीम हाउस लगभग बनकर तैयार है। सोमवार को रणबीर अपने अंडर कंस्ट्रक्शन घर को देखने पहुंचे। रणबीर के होम विजिट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कैजुअल कपड़ों में बंगले के अंदर जाते दिख रहे हैं। होम विजिट के दौरान रणबीर ग्रे शॉर्ट्स, लूज फिट ग्राफिक टी-शर्ट और कैप पहने नजर आ रहे हैं।

रणबीर को कैप्चर करने के लिए पैपराजी वहां पहले से मौजूद थी। लेकिन वीडियो में नजर आता है कि एक्टर पैपराजी को बिना पोज दिए, तेजी से बंगले के अंदर चले जाते हैं।

कपल ने यह बंगला अपनी बेटी राहा कपूर के नाम पर रजिस्टर कराया है।

कपल ने यह बंगला अपनी बेटी राहा कपूर के नाम पर रजिस्टर कराया है।

बता दें कि हाल ही में रणबीर-आलिया के अंडर कंस्ट्रक्शन घर की फोटोज और वीडियो में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। घर का वीडियो वायरल होने पर आलिया भट्ट ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंता जाहिर की थी। साथ ही सवाल खड़े किए थे।

आलिया भट्ट का नया बंगला मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पाली हिल इलाके में है।

आलिया भट्ट का नया बंगला मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पाली हिल इलाके में है।

आलिया भट्ट पोस्ट ने लिखा था- ‘मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह सीमित है। कभी-कभी आपकी खिड़की से किसी दूसरे व्यक्ति का घर दिखता है। लेकिन इससे किसी को भी प्राइवेट घर की फिल्म बनाने और उन वीडियो को ऑनलाइन डालने का अधिकार नहीं मिल जाता। हमारे घर का एक वीडियो, जो अभी भी कंस्ट्रक्शन में है। हमारी जानकारी या सहमति के बिना, कई पब्लिकेशन ने रिकॉर्ड और सर्कुलेट किया है। यह स्पष्ट रूप से निजता का उल्लंघन है और एक गंभीर सुरक्षा मुद्दा है। किसी की निजी जगह का बिना इजाजत फिल्माना या फोटोग्राफी करना कंटेंट नहीं है। यह उल्लंघन है। इसे कभी भी नॉर्मल नहीं माना जाना चाहिए।’

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply