अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. भारत सरकार जल्द ही हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट में पावर बैंक ले जाने या यूज करने पर रोक लगा सकती है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इस संबंध में दिशानिर्देश बनाने में जुटा हुआ है और जल्दी ही इन्हें अंतिम रूप दिया जा सकता है. बता दें कि हालिया कुछ दिनों में इंडिगो की एक फ्लाइट समेत कई फ्लाइट्स में पावर बैंक के कारण आगजनी की घटनाएं हुई हैं. इसे देखते हुए पावर बैंक पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी हो रही है.
पावरबैंक ने पकड़ ली थी आग
19 अक्टूबर को दिल्ली से दिमापुर जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट में सवार यात्री के पास मौजूद पावर बैंक ने आग पकड़ ली थी. इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और DGCA ने इन घटनाओं को देखते हुए विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. फिलहाल क्वांटिटी लिमिट, फ्लाइट के भीतर चार्जिंग पर प्रतिबंध, स्टोरेज के लिए नियम और विजिबल कैपेसिटी रेटिंग जैसे मुद्दों पर विचार किया जा रहा है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में भी विदेशों की तरह फ्लाइट के दौरान चार्जिंग पर रोक लगाई जा सकती है. नए नियम लाने से पहले इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट पर यात्रियों की निर्भरता को भी ध्यान में रखा जा रहा है.
एयर चाइना की फ्लाइट को किया गया था डायवर्ट
इंडिगो फ्लाइट से कुछ ही दिन पहले एयर चाइना की एक फ्लाइट को पावर बैंक में आग लगने के कारण डायवर्ट किया गया था. दुनिया में कई देशों में ऐसी घटनाएं आ चुकी हैं, जिसके चलते कई एयरलाइंस ने पावरबैंक से जुड़े नियम बदल दिए हैं. एमिरेट्स एयरलाइन ने फ्लाइट के दौरान पावर बैंक के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया है. इसी तरह सिंगापुर एयरलाइन ने भी केबिन में लगे USB पोर्ट्स के जरिए चार्जिंग बंद कर दी है. साथ ही यात्रियों को पावर बैंक सीट पॉकेट या अंडर-सीट बैगेज में रखने को कहा गया है.
ये भी पढ़ें-
रिसर्च करनी हो या बनाने हो डॉक्यूमेंट्स, स्टूडेंट्स का काम आसान कर देंगे ये फ्री AI टूल्स