Rohtak boxer Amit Panghal Anshul Shyokand marriage Vijendra Panghal Kuldeep Shyokand Haryana | रोहतक के चैंपियन बॉक्सर पंघाल की 2 नवंबर को शादी: जींद की अंशुल श्योकंद संग लेंगे फेरे, 27 अक्टूबर से शुरू होंगी रस्में – Rohtak News

Rohtak boxer Amit Panghal Anshul Shyokand marriage Vijendra Panghal Kuldeep Shyokand Haryana | रोहतक के चैंपियन बॉक्सर पंघाल की 2 नवंबर को शादी: जींद की अंशुल श्योकंद संग लेंगे फेरे, 27 अक्टूबर से शुरू होंगी रस्में – Rohtak News


रोहतक के बॉक्सर अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद सगाई के दौरान अंगुठी दिखाते हुए।

रोहतक जिले के गांव मायना निवासी अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल 2 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। शादी की रस्में 27 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगी, जिसके लिए घर में तैयारियां चल रही है। 2 नवंबर को अमित पंघाल जींद में बारात लेकर जाएंगे और अंशुल

.

बॉक्सर अमित पंघाल की 31 मार्च को जींद के एक निजी होटल में सगाई हुई, जिसमें अमित पंघाल और अंशुल श्योकंद के परिवार के लोग ही शामिल थे। सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद ही इसके बारे में लोगों को जानकारी मिली थी। शादी के बाद 4 नवंबर को रोहतक के एक निजी होटल में रिसेप्शन रखा गया है, जिसमें कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

अमित पंघाल की सगाई में आशीर्वाद देते हुए परिजन।

अमित पंघाल की सगाई में आशीर्वाद देते हुए परिजन।

अंशुल का परिवार 2024 में शिफ्ट हुआ जींद अंशुल श्योकंद का परिवार 15 साल से रोहतक में ही रहता था, लेकिन 2024 में परिवार जींद में शिफ्ट हो गया। अंशुल के पिता कुलदीप किसान, मां सीमा जींद के अस्पताल में नर्स है। अंशुल का बड़ा भाई विवेक यूके में पढ़ाई कर रहा है। वहीं, अंशुल श्योकंद सीडीएस की तैयारी कर रही है और एयरफोर्स का एग्जाम भी पास कर चुकी है। साथ ही ताईक्वांडो की प्लेयर भी रह चुकी है।

दो बार ओलिंपिक में कर चुके प्रतिनिधित्व अमित पंघाल दो बार ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है लेकिन दोनों बार पदक से चूक गए। अमित ने 2018 में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक, 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत, 2019 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण, 2021 एशियन चैंपियनशिप में रजत, 2017 एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है।

अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद सगाई के दौरान।

अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद सगाई के दौरान।

पिता खुद बांट रहे शादी के कार्ड अमित पंघाल के पिता विजेंद्र पंघाल ने शादी का पूरा जिम्मा खुद अपने कंधों पर उठा रखा है। अमित और अंशुल की शादी के कार्ड छप चुके है और लोगों में बांटना भी शुरू कर दिए है। विजेंद्र पंघाल ने बताया कि कार्ड देने के लिए वह खुद सगे संबंधियों के पास जा रहे है। वहीं, अमित शादी की खरीदारी में लगा हुआ है।

2007 में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस शुरू की अमित पंघाल का जन्म 16 अक्टूबर 1995 को रोहतक जिले के मायना गांव में हुआ था। उनके पिता विजेंद्र सिंह किसान हैं। अमित के बड़े भाई अजय बॉक्सिंग किया करते थे। उन्होंने ही बचपन में अमित को बॉक्सिंग खेलने के लिए प्रेरित किया। साल 2007 में अमित ने छोटूराम बॉक्सिंग एकेडमी में प्रैक्टिस शुरू की।

अंशुल ने रोहतक यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया जींद के पालवां गांव निवासी कुलदीप की बेटी अंशुल श्योकंद ने रोहतक यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है। अंशुल के पिता कुलदीप किसान हैं और उनकी मां सीमा नर्सिंग ऑफिसर हैं। पहले अंशुल की मां सीमा रोहतक पीजीआई में कार्यरत थी, जिस दौरान परिवार रोहतक में ही रहता था। वहीं पर कुलदीप की अमित के पिता से जान-पहचान हुई थी।

अमित पंघाल और अंशुल श्योकंद सगाई के दौरान साथ बैठे हुए।

अमित पंघाल और अंशुल श्योकंद सगाई के दौरान साथ बैठे हुए।

देहरादून में CDS की कोचिंग ली अंशुल ने बीकॉम के बाद 8 महीने देहरादून में CDS की कोचिंग ली। पिछले साल उन्होंने एयरफोर्स फ्लाइंग ऑफिसर का एग्जाम दिया और वह पास भी कर लिया। दूसरे लेवल पर 5 दिन की ट्रेनिंग में रह गई थी। अब फिर से तैयारी कर एग्जाम दिया है, जिसका परिणाम आना बाकी है।

अमित-अंशुल की अरेंज मैरिज अमित के पिता विजेंद्र पंघाल ने बताया कि अमित और अंशुल की अरेंज मैरिज है। 4 महीने पहले ही अंशुल का परिवार उनके घर आया था। घर पर अमित को पसंद कर अंशुल के परिवार ने हामी भर दी थी। इसके बाद अमित के साथ परिवार के लोग अंशुल को देखने गए और शादी के लिए हां कर दी।



Source link

Leave a Reply