स्पोर्ट्स डेस्क49 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मार्नस लाबुशन ने अब तक 66 वनडे खेले और 1871 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पीठ दर्द के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा।

शेफील्ड शील्ड में खेल सकते हैं ग्रीन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया, स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। उनको चोट लगी है जो लो-ग्रेड है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है क्योंकि उसके लिए एशेज सीरीज ज्यादा अहम है। इसलिए एहतियात के तौर पर ग्रीन को बाहर किया गया है ताकि वह एशेज के लिए तैयार रहें। हालांकि, वह 28 सितंबर से शेफील्ड शील्ड में खेलेंगे।
सीए ने अपने बयान में कहा, ग्रीन कम समय के लिए रिहैब करेंगे और फिर उनकी प्रोगेस को शेफील्ड शील्ड के तीसरे राउंड में परखा जाएगा।

लाबुशेन का हालिया प्रदर्शन खराब रहा मार्नस लाबुशेन को वनडे टीम में नहीं रखा गया था। उन्हें बाहर करने की सबसे बड़ी वजह उनका खराब प्रदर्शन रहा। उन्होंने अपनी पिछली 10 पारियों में सिर्फ 138 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 47 रन रहा है।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) (आखिरी 2 वनडे), कूपर कॉनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, जैवियर बार्टलेट, एडम जंपा, बेन ड्वार्शस, नाथन एलिस।
पहले दो टी-20 मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम मिचेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, मैथ्यू कुह्नेमन, शॉन एबट, जैवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जंपा।
——————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
विमेंस वर्ल्ड कप में आज SA vs SL:साउथ अफ्रीका ने पिछले तीनों मुकाबले जीते

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 18वां लीग स्टेज मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस हर मुकाबले की तरह दोपहर 2.30 बजे होना है। पूरी खबर पढ़ें…