Andy Pycroft: कौन हैं एंडी पायक्रॉफ्ट? जिनके पीछे हाथ धोकर पड़ा है PCB, भारत से है खास कनेक्शन

Andy Pycroft: कौन हैं एंडी पायक्रॉफ्ट? जिनके पीछे हाथ धोकर पड़ा है PCB, भारत से है खास कनेक्शन


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले दिनों लगातार एंडी पायक्रॉफ्ट पर निशाना साधा है. भारत-पाकिस्तान मैच में ‘हैंडशेक विवाद’ के बाद उनका नाम खूब उछला है, यहां तक कि PCB ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत भी की थी. मगर एंडी पायक्रॉफ्ट हैं कौन (Who is Andy Pycroft) और उन्हें लेकर इतना विवाद क्यों हो रहा है?

यह मामला भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ा है, जो 14 सितंबर को खेला गया था. दरअसल भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था. वहीं उससे पहले टॉस के समय भी दोनों टीम के कप्तान सलमान आगा और सूर्यकुमार यादव ने हाथ नहीं मिलाया था.

पीसीबी ने ICC में दर्ज की शिकायत में कहा कि वो एंडी पाय क्रॉफ्ट ही थे, जिन्होंने सलमान आगा को भारतीय कप्तान के साथ हाथ मिलाने से मना किया था. इसी कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एशिया कप के मैच रेफरी पेनल से हटाए जाने की मांग की थी. 

कौन हैं एंडी पायक्रॉफ्ट?

एंडी पायक्रॉफ्ट जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर रहे हैं. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले थे. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 447 रन बनाए. वो कुछ समय तक जिम्बाब्वे की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे, लेकिन खिलाड़ियों के चयन पर हुए विवाद के कारण 2003 वर्ल्ड कप के दौरान हेड कोच पद छोड़ दिया था.

पायक्रॉफ्ट आज क्रिकेट जगत में सबसे अनुभवी मैच रेफरी में से एक हैं. 2009 से लेकर अब तक उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में बतौर मैच रेफरी काम किया है. उनका भारत के साथ भी खास कनेक्शन है, क्योंकि उन्होंने साल 1992 में भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने दोनों पारियों में क्रमशः 39 रन और 46 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2025: ICC ने ठुकराई रेफरी को हटाने की मांग तो भड़का पाकिस्तान, बोला- UAE के साथ मैदान में नहीं उतरेगी PAK टीम



Source link

Leave a Reply