
अगर पिंटरेस्ट की कोई ब्राइड होती तो वह अनुष्का शर्मा होती. फिल्म ए दिल है मुश्किल में उनका ब्लश पिंक और आइवरी लहंगा अब तक भी हर किसी का फेवरेट बना हुआ है. हल्का दुपट्टा, नाजुक ज्वेलरी और सॉफ्ट मेकअप में उनकी सादगी दिखाई दे रही थी. ऐसे में अगर आपको सॉफ्ट, रोमांटिक वाइब पसंद है तो आप पेस्टल शेड्स और हल्के फैब्रिक सेलेक्ट कर सकती हैं.

अगर रॉयल और ट्रेडिशनल लुक की बात हो और ऐश्वर्या का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता है. जोधा-अकबर में उनका गोल्ड और रेड कलर का कॉन्बिनेशन रॉयल्टी का सिंबल माना जाता है. एंटीक ज्वेलरी और हैंड वोवन फैब्रिक ने उनके पूरे लुक को ग्रेसफुल बना दिया था. ऐसे में अगर आप भी अपनी शादी के लिए रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहती है तो आप हेरिटेज ज्वेलरी और क्लासिक कलर्स अपना सकती है, जो हमेशा टाइमलेस लगते हैं.

वहीं करीना ने फिल्म वीरे दी वेडिंग में अपने ब्राइडल लुक से नया ट्रेंड सेट किया था. उन्होंने भारी रेड लहंगे की जगह आइवरी और गोल्ड आउटफिट पहना था, जो दिखने में बहुत एलिगेंट और मॉडर्न था. उनके ड्यूई मेकअप और स्लीक बन ने लुक को परफेक्ट फिनिश दिया था. ऐसे में अगर आप मिनिमलिस्ट ब्राइड है तो रेड की जगह आइवरी कलर सेलेक्ट कर सकती है, यह लुक शटल लेकिन क्लासी लगेगा.

कभी अलविदा न कहना में रानी मुखर्जी का रेड लहंगा भी याद दिलाता है कि क्लासिक कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है. मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए इस आउटफिट में ट्रेडिशनल और एलिगेंस दोनों का परफेक्ट बैलेंस था. आप भी अपनी शादी में रानी मुखर्जी के कभी अलविदा न कहना वाले लहंगे से इंस्पिरेशन लेकर अपनी शादी में रेड लहंगा पहन सकती है. सिंपल जरी वर्क और परफेक्ट फिटिंग वाला यह लहंगा आपको ग्रेसफुल दिखाएगा.

वहीं आलिया भट्ट का 2 स्टेट्स वाला ब्राइडल लुक शायद हर रियल ब्राइड के सबसे करीब है. आलिया भट्ट के इस लुक में क्रीम गोल्ड सिल्क साड़ी, बालों में गजरा और हल्का मेकअप उनके इस लुक सादगी को निखार रहा था. ऐसे में अगर आप नेचुरल और रिलेटेबल लुक चाहती है तो साउथ इंडियन स्टाइल अपना सकती है, जो सिंपल प्योर और एलिगेंट लगेगा.

इन बॉलीवुड ब्राइड ने साबित किया है कि खूबसूरती भारी लहंगे में नहीं बल्कि आपके कॉन्फिडेंस और पर्सनैलिटी में छिपी है. चाहे अनुष्का शर्मा का सॉफ्ट पिंक एलिगेंस हो या करीना का आइवरी रिबेल लुक असली चार्म तब आता है जब आप खुद कॉन्फिडेंस हो.
Published at : 24 Oct 2025 06:52 PM (IST)