Asia Cup Prize Money: 2025 एशिया कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये? प्राइज मनी की रकम में बंपर बढ़ोतरी

Asia Cup Prize Money: 2025 एशिया कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे इतने करोड़ रुपये? प्राइज मनी की रकम में बंपर बढ़ोतरी


एशिया कप 2025 बहुत खास रहने वाला है, क्योंकि पहली बार इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमें ग्रुप स्टेज से होते हुए सुपर-4 चरण और फिर फाइनल तक का सफर तय करना चाहेंगी. भारत गत चैंपियन है, जिसने अब तक सबसे ज्यादा 8 बार यह खिताब जीता है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो 9-28 सितंबर तक खेला जाएगा. यहां जान लीजिए कि एशिया कप चैंपियन को कितनी प्राइज मनी (Asia Cup 2025 Prize Money) मिलेगी.

एशिया कप 2025 की प्राइज मनी

2023 एशिया कप में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. विजेता बनने के लिए उसे 2 लाख डॉलर मिले थे, लेकिन इस बार इनामी राशि की रकम में बढ़ोतरी हुई है. 2025 एशिया कप विजेता को 3 लाख डॉलर मिलेंगे, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 2.6 करोड़ रुपये के बराबर है. वहीं उपविजेता रहने वाली टीम को लगभग 1.3 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी. एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्राइज मनी पिछली बार से अधिक रहने वाली है.

  • चैंपियन – 2.6 करोड़
  • उपविजेता – 1.3 करोड़

8 टीमों के बीच 19 मैच

एशिया कप में कुल आठ टीम हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच कुल 19 मैच खेले जाएंगे. भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE को ग्रुप A में स्थान दिया गया है, वहीं श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग ग्रुप B में हैं. ग्रुप स्टेज में प्रत्येक टीम तीन मैच खेलेगी, और दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. सुपर-4 स्टेज की पॉइंट्स टेबल में पहले और दूसरे स्थान की टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा.

भारतीय टीम की बात करें तो उसका पहला मैच 10 सितंबर को यूएई, फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान और अंत में उसे 19 सितंबर को ओमान के साथ ग्रुप मैच खेलना है.

यह भी पढ़ें:

करोड़ों के मालिक ऋषभ पंत ने पेड़ के नीचे कटवाए बाल, हुए इमोशनल; फैंस से पूछा ये सवाल



Source link

Leave a Reply