दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग SAT20 लीग की नीलामी का आयोजन मंगलवार को जोहान्सबर्ग में हुआ. इस ऑक्शन में 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस सबसे महंगे बिके. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए ब्रेविस ने शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा. इस समय ब्रेविस खतरनाक फॉर्म में हैं. इसी वजह से नीलामी में सभी टीमों ने ब्रेविस के लिए जमकर बोली लगाई. हालांकि, अंत में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने बेबी एबी के नाम से मशहूर इस विस्फोटक बल्लेबाज को लगभग 8.30 करोड़ रुपये में खरीदा.
दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे एडन मार्करम
डेवाल्ड ब्रेविस SAT20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले कभी किसी खिलाड़ियों के लिए इतनी बड़ी बोली नहीं लगी थी. दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर एडन मार्करम पर भी करोड़ों की बोली लगी. वह दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. एडन मार्करम को डरबन सुपर जायंट्स ने लगभग सात करोड़ रुपये में खरीदा. वह लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
500 से ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में हुए शामिल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SAT20 लीग की नीलामी में इस बार 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए. करीब 800 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. हालांकि, इनमें से 541 प्लेयर्स को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसमें 300 घरेलू और 241 विदेशी खिलाड़ी शामिल थे.
आईपीएल फ्रेंचाइजी हैं सभी टीमों की मालिक
SA20 लीग में कुल 6 टीम खेलती हैं, उन सभी टीमों का मालिकाना हक IPL फ्रेंचाइजी के पास है. जैसे प्रिटोरिया कैपिटल्स, DC फ्रैंचाइजी की टीम है, वैसे ही MI केप टाउन (मुंबई इंडियंस), सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SRH), पार्ल रॉयल्स (RR), डरबन सुपर जायंट्स (LSG) और जोबर्ग सुपर किंग्स का मालिकाना हक CSK फ्रैंचाइजी के पास है.