Amal Malik was treated badly in the industry, Many big producers and actors removed him from movies | अमाल मलिक के साथ इंडस्ट्री में हुआ बुरा सलूक: कहा- बड़े-बड़े एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स ने 20-20 कॉल कर फिल्मों से निकलवाया, कहा था खत्म कर देंगे

Amal Malik was treated badly in the industry, Many big producers and actors removed him from movies | अमाल मलिक के साथ इंडस्ट्री में हुआ बुरा सलूक: कहा- बड़े-बड़े एक्टर्स-प्रोड्यूसर्स ने 20-20 कॉल कर फिल्मों से निकलवाया, कहा था खत्म कर देंगे


35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इन दिनों बिग बॉस 19 का हिस्सा बने हुए सिंगर अमाल मलिक लगातार अपने बयानों से सुर्खियों में हैं। हाल ही में अमाल ने बताया है कि कई प्रोड्यूसर्स और स्टार्स ने उन्हें फिल्मों से निकलवा दिया था, लेकिन इसके बावजूद वो हमेशा सच के साथ खड़े रहे। यही वजह रही कि फिल्मों से हटाने वाले लोग लौटकर गाने बनवाने उनके पास आए।

बिग बॉस 19 में हाल ही में नॉमिनेशन टास्क के दौरान जमकर झगड़े हुए। कुनिका सदानंद ने तान्या मित्तल की परवरिश पर सवाल उठाए, जिसके बाद सभी घरवाले कुनिका के खिलाफ हो गए। टास्क पूरा होने के बाद अमाल मलिक ने तान्या का सपोर्ट किया और इस मुद्दे पर शांत रहने वाले अपने दोस्तों जीशान कादरी और बसीर अली से बहस कर ली।

बहस के दौरान अमाल ने बताया है कि वो हर कीमत पर सच्चाई के साथ खड़े रहते हैं और दूसरों से भी यही उम्मीद करते हैं। इस पर उन्होंने कहा, बड़े आए, बड़े गए, बहुत बोला कि खत्म कर देंगे इस इंडस्ट्री में चलोगे नहीं, 20-20 कॉल करके बड़े-बड़े प्रोड्यूसर्स और एक्टर्स ने पिक्चरों से निकाला है। कल फिर हिट दूंगा, कल फिर आएंगे कि भाई गाना दे दो।

इसके अलावा भी अमाल ने बताया है कि उनके चाचा ने इंडस्ट्री में उनके खिलाफ भड़काऊ बातें फैलाई थीं। उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों से कहा था कि अमाल गाने नहीं बनाते बल्कि उनके पापा उनके नाम पर गाने बनाते हैं।

बताते चलें कि बीते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने अमाल मलिक को उनके बिहेवियर पर जमकर बातें सुनाई थीं। हालांकि इसके बाद से ही अमाल काफी एक्टिव हो चुके हैं। इस हफ्ते अमाल दूसरे कंटेस्टेंट्स को पीछे कर कैप्टेन्सी की दावेदारी हासिल करने वाले हैं। कैप्टेन्सी के लिए उनका मुकाबला अभिषेक बजाज से होगा।

नॉमिनेशन की बात करें तो इस हफ्ते बिग बॉस 19 से बेघर होने के लिए मृदुल तिवारी, नतालिया, आवेज दरबार और नगमा मिराजकर नॉमिनेटेड हैं।



Source link

Leave a Reply