9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुहाना खान शाहरुख खान की दूसरी संतान हैं और उनका जन्म 22 मई 2000 को हुआ था।
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान कथित तौर पर जमीन के एक मामले को लेकर जांच के दायरे में आ गई हैं।
समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, सुहाना ने अलीबाग के थल गांव की वह जमीन खरीदी है, जो सरकार ने किसानों को खेती के लिए दी थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सौदे के लिए जरूरी अनुमति और कागजी कार्रवाई पूरी नहीं की गई थी। जमीन 12.91 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। यह सौदा मुंबई के कफ परेड इलाके में रहने वाले खोटे परिवार से हुआ था। खरीद के समय सुहाना ने 77.46 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी के तौर पर जमा किए थे।

यह ट्रांसफर 30 मई 2023 को स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के जरिए हुआ था। अब इस मामले की जांच चल रही है। अलीबाग के तहसीलदार से निष्पक्ष रिपोर्ट मांगी गई है। मामले को लेकर आदेश रेजिडेंट डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया है।
करियर की बात करें तो सुहाना अपनी नई फिल्म ‘किंग’ की तैयारी कर रही हैं। इसमें उनके साथ शाहरुख भी नजर आएंगे। यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वो अपनी फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आई थीं।
बॉलीवुड की ये खबरें भी पढ़ें-
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का रोमांटिक अंदाज:टूटे हाथ के साथ डांस करते आए नजर एक्टर, बोले-अधूरी ख्वाहिश पूरी हुई

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी का रोमांटिक अंदाज में एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में किंग खान रानी पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…