अपने पेट के साथ बना रहे हैं ट्रैवलिंग का प्लान, ध्यान रखें ये जरूरी बातें

अपने पेट के साथ बना रहे हैं ट्रैवलिंग का प्लान, ध्यान रखें ये जरूरी बातें


Travel Tips with Pet: ट्रैवलिंग का असली मजा तब और भी बढ़ जाता है जब आपका प्यारा सा पेट आपके साथ हो. कई लोग अपने ट्रिप के दौरान पेट्स को घर पर छोड़ने से उदास हो जाते हैं, लेकिन सही तैयारी के साथ आप उन्हें भी अपने साथ ले जा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि न आपके सफर में दिक्कत आए और न ही आपके पेट को किसी तरह की परेशानी हो.

सफर से पहले हेल्थ चेकअप कराएं

ट्रैवल पर निकलने से पहले सबसे जरूरी है कि आप अपने डॉग या कैट आपके पास जो भी है, उसका हेल्थ चेकअप कराएं. डॉक्टर से उसकी फिटनेस, वैक्सीन और दवाइयों की जानकारी लें. अगर आपका पेट मोशन सिकनेस (Motion Sickness) से परेशान होता है तो डॉक्टर से उसके लिए सही मेडिसिन पूछ लें.

ये भी पढ़े- पीरियड्स के दौरान वेकेशन, जानें कैसे करें तैयारी? ट्राई करें ये नैचुरल टिप्स

पेट-फ्रेंडली बैग और एक्सेसरीज रखें

ट्रैवलिंग के दौरान पेट्स को कम्फर्ट बहुत जरूरी होता है. इसके लिए एक अच्छा बैग इस्तेमाल करें. साथ ही उनके लिए वाटर बॉटल (Water Bottle), फूड बाउल (Food Bowl), और ब्लैंकेट (Blanket) भी साथ रखें. यह छोटे-छोटे इंतजाम उन्हें पूरे ट्रिप में अच्छा महसूस कराएंगे.

डाइट और पानी पर दें ध्यान

सफर में पेट्स की डाइट और पानी की कमी न हो, इसका ध्यान रखना बेहद जरूरी है. बीच-बीच में उन्हें हल्का-फुल्का खाना और पानी देते रहें. ओवरफीडिंग (Overfeeding) से बचें क्योंकि यह ट्रैवल के दौरान पेट को भारी बना सकती है,

छोटे ब्रेक्स लें और टहलाएं

लंबे सफर में आपके पेट को भी ब्रेक्स चाहिए। इसलिए हर 2 या 3 घंटे में कार रोककर उन्हें थोड़ी देर टहलाएं. यह उनकी हेल्थ और मूड दोनों के लिए अच्छा होगा। साथ ही यह आदत उन्हें बेचैन होने से बचाती है.

सेफ्टी बेल्ट और सिक्योरिटी का रखें ध्यान

अगर आप कार से ट्रेवल कर रहे हैं, तो पेट के लिए अलग से सीट बेल्ट सेफ्टी जरूरी है, इससे अचानक ब्रेक लगने पर उन्हें चोट से भी बचाया जा सकता है.

होटल बुकिंग में रखें सतर्कता

हर होटल पेट-फ्रेंडली (Pet-Friendly) नहीं होता. इसलिए पहले से रिसर्च करें और ऐसे होटल बुक करें जहां आपके पेट का स्वागत हो. वहां उनके लिए अलग बेड और खेलने की जगह हो, तो सफर और भी आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: बरसात में इन जगहों पर घूमने के लिए प्लान करें ट्रिप, बाढ़ और डूबने की नहीं रहेगी फिक्र



Source link

Leave a Reply