IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 523 पदों पर निकाली भर्ती, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन

IOCL Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 523 पदों पर निकाली भर्ती, बिना एग्जाम होगा सेलेक्शन


IOCL Apprentice Recruitment 2025: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. आईओसीएल ने नॉर्दर्न रीजन में अप्रेंटिस के 523 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. अगर आप काम की तलाश कर रहे हैं और इंडियन ऑयल जैसी बड़ी सरकारी कंपनी का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास हो सकता है.

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर 2025 से शुरू होगी और इसकी अंतिम तारीख 11 अक्टूबर 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 10वीं पास की डिग्री होना जरूरी है. इसके अलावा 12वीं पास उम्मीदवार, ग्रेजुएट्स और डिप्लोमा धारक भी आवेदन करने के पात्र हैं. यानी अलग-अलग शैक्षिक योग्यता वाले युवा अपनी पात्रता के हिसाब से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन के अंडर सेक्रेटरी को कितना मिलेगा वेतन, जान लीजिए

उम्र सीमा

भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 24 साल तय की गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC आदि) के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

कैसे होगा चयन?

आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती में चयन की प्रक्रिया बेहद सरल रखी गई है. यहां किसी लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. यानी शैक्षिक अंकों के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के जरिए अंतिम चयन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: RVUNL Jobs 2025: राजस्थान बिजली निगम में निकली बंपर भर्तियां, आज से शुरू हुई आवेदन प्रोसेस, जानें डिटेल्स

आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं.
  2. होमपेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  4. लॉगिन करने के बाद मांगी गई जानकारी सावधानीपूर्वक भरें.
  5. सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें.
  6. अंत में आवेदन पत्र को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें.

यह भी पढ़ें – NSE के चेयरमैन इंजेती श्रीनिवास को कितनी मिलेगी सैलरी, क्या इन्हें मिलेगा 8वें वेतन आयोग का फायदा?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply