India Vs South Korea Archery World Championship | Bronze Medal | भारतीय विमेंस तीरंदाजी टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल से चूकी: साउथ कोरिया ने हराया, मेंस कैटेगरी में भी खाली हाथ रहा भारत

India Vs South Korea Archery World Championship | Bronze Medal | भारतीय विमेंस तीरंदाजी टीम वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल से चूकी: साउथ कोरिया ने हराया, मेंस कैटेगरी में भी खाली हाथ रहा भारत


ग्वांग्जू (दक्षिण कोरिया)7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पेरिस ओलिंपिक 2024 के बाद भारत की रिकर्व आर्चरी एक बार फिर बड़े मंच पर फेल रही। बुधवार को वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में दीपिका कुमारी की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम को मामूली अंतर से ब्रॉन्ज मेडल मैच गंवाना पड़ा। इतना ही नहीं, मिक्स्ड पेयर और मेंस कैटेगरी के इंडिविजुअल इवेंट्स में भी हमारे रिकर्व तीरंदाज मेडल नहीं जीत सके।

साउथ कोरिया के ग्वांग्जू शहर में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक दशक के पदक के सूखे को खत्म करने उतरी दीपिका कुमारी, गाथा खड़के और अंकित भगत की भारतीय तिकड़ी को साउथ कोरिया ने 5-3 से हराया।

रिकर्व कैटेगरी में भारत को वर्ल्ड चैंपियनशिप का आखिरी मेडल 2019 के सीजन में मिला था। जब भारतीय पुरुष टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया था। उसके बाद 2021 और 2023 के सीजन में रिकर्व तीरंदाज खाली हाथ लौटे।

भारतीय रिकर्व महिला टीम को साउथ कोरिया ने 5-3 से हराया।

भारतीय रिकर्व महिला टीम को साउथ कोरिया ने 5-3 से हराया।

मेजबानों की गलतियों का फायदा नहीं उठा सके

ब्रॉन्ज मेडल मैच में साउथ कोरिया की टीम ने काफी गलतियां की, लेकिन भारतीय तिकड़ी इसका फायदा उठाने में नाकाम रही। एक समय मुकाबला 3-3 से बराबर था, लेकिन टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने में नाकाम रहीं।

पहला सेट 51-54 से गंवाने के बाद भारतीय टीम ने चार बार 10 अंक से दूसरा सेट 57-57 से बराबर करके लगातार 10 ओलिंपिक स्वर्ण जीतने वाली कोरिया की टीम पर दबाव डाला।

भारतीय टीम ने तीसरा सेट 57-54 से जीतकर स्कोर 3-3 किया, लेकिन टोक्यो में ट्रिपल गोल्ड जीतने वाली आन सान और पेरिस ओलिंपिक चैंपियन लिन सी हियोन की अगुआई में कोरिया ने चौथा सेट 56-54 से जीतकर ब्रॉन्ज अपने नाम किया।

ब्रॉन्ज मेडल मैच के दौरान दीपिका कुमारी।

ब्रॉन्ज मेडल मैच के दौरान दीपिका कुमारी।

पुरुष तीरंदाज पहले ही बाहर हो चुके

मिश्रित वर्ग में दीपिका और नीरज चौहान को बेहद कड़े मुकाबले में शूट ऑफ में नानामी आसाकुनो और युकी कवाता की जापान की जोड़ी के खिलाफ 4-5 (18-19) से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय पुरुष तीरंदाज पहले ही व्यक्तिगत वर्ग से बाहर हो चुकें हैं और कम्पाउंड टीम ने अपना अभियान समाप्त कर लिया है इसलिए भारतीय रिकर्व दल अब महिला व्यक्तिगत वर्ग में कुछ सम्मान बचाने की उम्मीद करेगा।

अब तक 2 मेडल ही जीत सका है भारत

भारत ने अब तक दो पदक जीते हैं, जो दोनों कम्पाउंड वर्ग में आए हैं। पुरुष टीम ने इस प्रतियोगिता में पहली बार स्वर्ण पदक जीता। जबकि ऋषभ यादव और ज्योति सुरेखा वेन्नाम ने मिश्रित टीम वर्ग में सिल्वर हासिल किया। पुरुष तीरंदाजों में पदार्पण कर रहे राहुल ने सबसे अधिक प्रभावित किया। उन्होंने तीसरे दौर में जगह बनाई लेकिन शूट ऑफ में जॉर्जिया के एलेक्सांद्रे मचावरियानी के खिलाफ 5-6 (8-10) से हार गए।

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और ओलंपियन धीरज बोम्मादेवरा को सबसे कड़ा ड्रॉ मिला। उन्हें पहले दौर में ही पूर्व ओलंपिक चैंपियन तुर्की के मेट गेजोज का सामना करना पड़ा। धीरज एकतरफा मुकाबले में 2-6 से हार गए। नीरज को भी एकतरफा मुकाबले में उज्बेकिस्तान के बोबराजाबोव बेकजोद के खिलाफ सीधे सेट में 0-6 से हार झेलनी पड़ी।

————————————————————

आर्चरी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

भारत को मेंस कंपाउंड इवेंट में पहला गोल्ड; मिक्स्ड टीम में सिल्वर आया

भारत ने साउथ कोरिया के ग्वांगजू शहर में चल रही वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रथमेश फुगे की भारतीय टीम ने रविवार को पुरुषों की कंपाउंड कैटेगरी के फाइनल में फ्रांस की टीम को 235-233 से हराया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply