स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप के मुकाबले में एग्रेशन पर कंट्रोल नहीं करेगी। टीम बुधवार को रात 8 बजे से UAE के खिलाफ ग्रुप-ए का पहला मैच खेलेगी। उसके बाद रविवार (14 सितंबर) को उसका सामना सबसे बड़ी राइवल टीम पाकिस्तान से होगा।
सूर्यकुमार मंगलवार को एशिया कप कैप्टन्स मीट में शामिल हुए। उनसे जब पूछा गया था कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में क्या खिलाड़ी आक्रामकता कम करेंगे। उन्होंने कहा, मैदान पर आक्रामकता हमेशा रहती है। अगर आपको जीतना है, तो इसके बिना काम नहीं चल सकता।
इसी सवाल पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, अगर कोई आक्रामक होना चाहता है तो यह उसका फैसला है। जहां तक मेरी टीम का सवाल है, तो मैं कोई दिशा निर्देश किसी को नहीं देता।

एशिया कप 2025 के शुरू होने से पहले कप्तानों के फोटोशूट के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (दाएं से चौथे नंबर पर)।
कप्तान ने कहा- हम संजू का ख्याल रख लेंगे
प्लेइंग-11 के सवाल पर उन्होंने कहा, आप संजू (संजू सैमसन) की चिंता मत करो, हम उनका ख्याल रख लेंगे। हम कल मैच में सही फैसला करेंगे।
सूर्यकुमार ने आगे कहा, हमने कुछ अच्छे प्रैक्टिस सेशन किए हैं। अच्छा लग रहा है। एशिया कप की बेस्ट टीमों से खेलना अच्छी चुनौती होगी।
UAE टीम के बारे में उन्होंने कहा, वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और हाल ही में ट्राई में कुछ करीबी मुकाबले खेले हैं। उम्मीद है कि वे एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान से बातचीत करते (सबसे बाएं) सूर्यकुमार यादव।
भारत का पहला मैच UAE से होगा
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलना है। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं 19 सितंबर को टीम इंडिया ओमान के खिलाफ खेलेगी।

———————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
कोहली-रोहित के रिटायरमेंट के बाद भारत का पहला टूर्नामेंट:एशिया कप में गिल निभाएंगे विराट का रोल

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के साथ भारतीय क्रिकेट के सुनहरे युग का एक बड़ा अध्याय बंद हो गया। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अब एशिया कप में पहली बार टीम इंडिया उनके बिना मैदान पर उतरेगी। शुभमन गिल पर कोहली की जगह रन बनाने का दबाव होगा, कप्तान सूर्यकुमार यादव को रोहित की कप्तानी का वारिस माना जाएगा और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जडेजा की जिम्मेदारी उठानी होगी। पढ़े पूरी खबर…