मैं और धोनी साथ…इरफान पठान ने हुक्का कांड पर दिया फैंस को जवाब, जानें क्या कुछ कहा

मैं और धोनी साथ…इरफान पठान ने हुक्का कांड पर दिया फैंस को जवाब, जानें क्या कुछ कहा


Irfan Pathan And MS Dhoni Hookah Controversy: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान पांच साल पहले महेंद्र सिंह धोनी पर दिए अपने बयान को लेकर फिर एक बार चर्चा में आ गए हैं. इरफान पठान ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर पांच साल पहले दिए एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि टीम इंडिया में सेलेक्शन पाने के लिए आपको हुक्का पीना आना चाहिए. इरफान का ये इंटरव्यू फिर एक बार वायरल हो रहा है, जिस पर पूर्व क्रिकेटर ने एक फैन को जवाब दिया है.

इरफान पठान ने धोनी को टैग करके दिया जवाब

इरफान पठान ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एक्स पर पोस्ट करके बर्थडे विश किया है. इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने इरफान से धोनी के साथ हुक्के को लेकर चल रही वायरल कॉन्ट्रोवर्सी पर पूछा कि ‘पठान भाई हुक्के का क्या हुआ’.

इरफान पठान अपने पोस्ट आने वाले सभी कमेंट का रिप्लाई नहीं देते, लेकिन पठान ने इस सवाल का जवाब यूजर को दिया और कहा कि मैं और एमएस धोनी साथ बैठकर पियेंगे. अपने इस कमेंट में इरफान पठान ने धोनी को मेंशन भी किया है.

मैं और धोनी साथ...इरफान पठान ने हुक्का कांड पर दिया फैंस को जवाब, जानें क्या कुछ कहा

टीम इंडिया में हुक्का पीने वालों का सेलेक्शन

इरफान पठान ने पांच साल पहले स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि आखिर उन्हें अचानक टीम इंडिया से बाहर का रास्ता क्यों दिखाया गया. पठान ने कहा था कि 2008 में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के दौरान धोनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इरफान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा है. पठान ने बताया कि ये सुनने के बाद उन्होंने धोनी से बात की थी. लेकिन धोनी ने कहा कि ये सब कुछ नहीं है और सब प्लान के मुताबिक चल रहा है.

इरफान ने इस बात के बाद आगे बताया था कि ‘मुझे किसी के कमरे में जाकर हुक्का लगाने की आदत नहीं और न ही इस बारे में बात करने की. इस बार में कभी-कभी न बोलना ही बेहतर होता है’.

यह भी पढ़ें

कम उम्र में ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पांच बड़े खिलाड़ी कौन, लिस्ट में एक नाम तो चौंका देगा





Source link

Leave a Reply