Asia Cup 2025 IND vs UAE: 57 रन पर ढेर हुई यूएई, टीम इंडिया ने 27 गेंदों में दर्ज कर ली जीत, पाकिस्तान को मिली कड़ी चेतावनी

Asia Cup 2025 IND vs UAE: 57 रन पर ढेर हुई यूएई, टीम इंडिया ने 27 गेंदों में दर्ज कर ली जीत, पाकिस्तान को मिली कड़ी चेतावनी


Asia Cup 2025 IND vs UAE: भारत ने एशिया कप 2025 की शुरुआत ही धमाकेदार अंदाज में की है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने यूएई को पहले ही मैच में करारी शिकस्त देकर बाकी टीमों के लिए सख्त संदेश भेज दिया है. अबुधाबी में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया कि यूएई की पूरी टीम 60 रन भी नहीं बना पाई और महज 57 पर सिमट गई.

यूएई के कोच का बयान

भारत से मिली इस हार के बाद यूएई टीम के मुख्य कोच लालचंद राजपूत ने अपने खिलाड़ियों का बचाव किया. उन्होंने माना कि उनकी टीम ने पहली बार इतने बड़े नामी गेंदबाजों का सामना किया है जिसके चलते टीम दबाव में बिखर गई. राजपूत ने कहा, “हमारे बल्लेबाज इस तरह की टॉप गेंदबाजी के आदी नहीं हैं. कुलदीप और वरुण जैसे स्पिनरों के सामने तो बड़े-बडे बल्लेबाज भी जूझ जाते हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि जब अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे, तो इससे भारतीय टीम की गेंदबाजी में गहराई का अंदाजा लगाया जा सकता है.

पाकिस्तान के लिए चेतावनी

भारत की इस जीत को लेकर राजपूत ने संकेत दिया कि विश्व चैंपियन भारतीय टीम बाकी प्रतिद्वंद्वियों को भी आसानी से धूल चटा सकती है. खासकर पाकिस्तान जैसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के लिए यह जीत एक मजबूत संदेश है कि अगर भारत की स्पिन और पेस दोनों चल गई, तो उनके सामने टिक पाना आसान नहीं होगा.

भारत की घातक गेंदबाजी

टॉस जीतकर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और और उनका यह निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ. कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से यूएई बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया. उन्होंने सिर्फ 2.1 ओवर में 4 विकेट झटके. ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने भी 1-1 विकेट लेकर यूएई की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

नतीजा यह रहा कि पूरी यूएई टीम 13.1 ओवर में केवल 57 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई.

27 गेंदों में मैच खत्म

इतने छोटे लक्ष्य को हासिल करने में भारतीय बल्लेबाजों ने जरा भी देर नहीं लगाई. टीम ने केवल 4.3 ओवर (27 गेंदों) में मुकाबला खत्म कर दिया और 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. यह जीत न सिर्फ नेट रन रेट के लिहाज से टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रही, बल्कि पूरे टूर्नामेंट के लिए एक मजबूत बयान भी साबित हुई.



Source link

Leave a Reply