Apple ने AirPods Pro 3 को लॉन्च कर दिया है. एयरपॉड्स प्रो 3 में नया आर्किटेक्चर यूज किया गया है, जो ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इसमें पुरानी जनरेशन के मुकाबले दोगुना एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन मिलेगा. हार्ट रेट ट्रैकिंग फीचर के साथ-साथ ऐप्पल ने इसमें लाइव ट्रांसलेशन का भी फीचर दिया है. यानी यह बात करते-करते भाषा को ट्रांसलेट कर देगा. उदाहरण के तौर पर अगर कोई आपसे इंग्लिश में बात कर रहा है तो यह बातचीत के दौरान ही इंग्लिश को आपकी मर्जी की भाषा में ट्रांसलेट कर देगा.
लाइव ट्रांसलेशन
ऐप्पल ने बताया कि AirPods Pro 3 बातचीत के दौरान लाइव ट्रांसलेशन कर पाएगा. अभी यह केवल बीटा वर्जन में उपलब्ध है. ऐप्पल के मुताबिक, लाइव ट्रांसलेशन की कैपेबिलिटी कंप्यूटेशनल ऑडियो और ऐप्पल इंटेलीजेंस पर बेस्ड है. इस फीचर को इनेबल करने के बाद यूजर आसानी से दूसरी भाषा को समझ पाएगा और अपनी बात को भी दूसरी भाषा बोलने वाले व्यक्ति तक पहुंचा पाएगा. इसके लिए दोनों लोगों के पास एयरपॉड्स प्रो 3 होने जरूरी हैं. अगर दोनों में एक भी व्यक्ति के पास एयरपॉड्स नहीं है तो उस स्थिति में आईफोन यह काम करेगा और इसके डिस्प्ले पर ट्रांसक्रिप्ट चलने लगेगी.
लंबी बातचीत भी होगी आसान
ऐप्पल ने कहा कि अगर दोनों यूजर्स के पास लाइव ट्रांसलेशन वाले एयरपॉड्स हैं तो उनके लिए लंबी बातचीत करना भी आसान हो जाएगा. एयरपॉड्स में दिया गया एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) के कारण सामने वाले व्यक्ति की आवाज धीमी हो जाएगी और वह आसानी से ट्रांसलेशन पर ध्यान दे पाएगा.
अभी इन भाषाओं को करेगा सपोर्ट
एयरपॉड्स में लाइव ट्रांसलेशन अभी इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, पुर्तगाली और स्पेनिश भाषा में उपलब्ध है. इस साल के अंत तक इसमें इटैलियन, जापानी, कोरियाई और चाइनीज भाषा का सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा. अगर आप हिंदी में ट्रांसलेशन का सपोर्ट देख रहे हैं तो इसके लिए थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें-
iPhone 17 Series की लॉन्चिंग के बाद Samsung ने उड़ाया Apple का मजाक, कह दी ये बड़ी बात