इस ‘भारतीय’ बॉलर ने T20I में चारों ओवर फेंके थे मेडन, अब जिंदगी भर याद रहेगी एशिया कप की धुनाई

इस ‘भारतीय’ बॉलर ने T20I में चारों ओवर फेंके थे मेडन, अब जिंदगी भर याद रहेगी एशिया कप की धुनाई


क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, जब टी20 फॉर्मेट की बात हो रही हो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों और बल्लेबाजों का खेल भी धरा का धरा रह जाता है. कुछ ऐसा ही हॉन्ग कॉन्ग के आयुष शुक्ला के साथ हुआ है. टी20 मैच में एक बॉलर 4 ही ओवर फेंक पाता है, आयुष शुक्ला ने चारों ओवर मेडन करने का ऐतिहासिक कारनामा किया था. मगर एशिया कप 2025 के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उनकी एक ना चली.

जिंदगी भर याद रहेगी एशिया कप की धुनाई

ये साल 2024 की बात है जब दायें हाथ के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला ने मंगोलिया के खिलाफ टी20 मैच में चारों ओवर मेडन फेंके थे. वो ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने थे. मगर एशिया कप 2025 के सबसे पहले मैच में अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने उन्हें कतई नहीं बख्शा. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट तो लिए, लेकिन 54 रन लुटा दिए. वो हॉन्ग कॉन्ग की ओर से सबसे महंगे गेंदबाज रहे.

क्या मूल रूप से भारतीय हैं आयुष शुक्ला

आयुष शुक्ला का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ और वहीं पले-बड़े, लेकिन वो मूल रूप से भारतीय हैं. करीब 3 साल पहले आयुष के पिता आशीष शुक्ला ने मुंबई मिरर के साथ बातचीत में बताया था कि वो महाराष्ट्र के पालघर जिले से आते हैं. वो मुंबई टीम के पूर्व सेलेक्टर राजू सूतर के साथ खेला करते थे, लेकिन काम के चक्कर में 1996 में हॉन्ग कॉन्ग आ गए थे. इसके 6 साल बाद यानी 2002 में उनके घर आयुष का जन्म हुआ, जो अब एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को रौंदा

एशिया कप 2025 के सबसे पहले मैच में अफगानिस्तान ने सेदिकुल्लाह अटल के 73 रन और अजमतुल्लाह उमरजई की 53 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 188 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में हॉन्ग कॉन्ग सिर्फ 94 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. हॉन्ग कॉन्ग को 94 रनों से हार मिली, दूसरी ओर ये टी20 एशिया कप में अफगानिस्तान की सबसे बड़ी जीत रही.

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने परमाणु हमला करने की धमकी देने वाले पाकिस्तानी मंत्री से मिलाया हाथ, सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा



Source link

Leave a Reply