एशिया कप 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली को फैंस मिस कर रहे हैं, जो पिछले साल इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. दोनों अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे और भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ है. इससे पहले रोहित शर्मा का एक अभ्यास करते हुए का वीडियो वायरल हुआ, फैंस को लग रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए हैं.
मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया पेज से रोहित शर्मा का एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह नेट पर बड़े-बड़े शॉट्स लगा रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बहुत टाइम हो गया यार.” ये वीडियो एशिया कप में भारत बनाम यूएई मैच से ठीक पहले किया गया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा ने शुरू किया अभ्यास?
मुंबई इंडियंस के इस वीडियो पर फैंस थोड़ा हैरान है, उन्हें लग रहा है कि ये वीडियो अभी का है. कई यूजर्स कमेंट कर पूछ रहे हैं कि रोहित ने वजन कम किया था लेकिन अब वह पहले जैसे ही नजर आ रहे हैं. बता दें कि रोहित कुछ दिन पहले बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंट्रर ऑफ़ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास करके आए हैं. वह काफी फिट लग रहे थे, कहा जा रहा था कि उन्होंने अपना वजन भी कई किलो कम किया है.
एमआई ने जो ये वीडियो शेयर किया है, ये अभी का नहीं है. यह वीडियो आईपीएल 2025 के दौरान का है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एमआई स्टाफ के अन्य लोग बॉउंड्री के पास खड़े हुए हैं. हालांकि बुधवार को ही रोहित शर्मा ने भी अपने अभ्यास की फोटो शेयर की थी.
Bohot time ho gaya yaar 🥹 pic.twitter.com/FxM9YGjwc1
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 10, 2025
रोहित ने शेयर किए लेटेस्ट फोटो
रोहित शर्मा ने जो अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है, वो लेटेस्ट लग रहे हैं. उसमें उनका लुक भी वैसा ही दिख रहा है, जैसा हाल के उनके वीडियो में नजर आया था. इस पोस्ट में भी उनके बैकग्राउंड में मुंबई इंडियंस के लोगो नजर आ रहे हैं, जो शायद ड्रेसिंग रूम का है. इस पोस्ट की दूसरी फोटो मैदान पर दौड़ते हुए का है.
रोहित शर्मा की कब होगी मैदान पर वापसी?
भारत अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जिसमें 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं. उन्होंने इस साल टेस्ट से भी संन्यास ले लिया था. वह अब 19 अक्टूबर को मैदान पर नजर आएंगे, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा.