Delhi Jobs 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, दिल्ली में होगी बंपर पदों पर भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Delhi Jobs 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, दिल्ली में होगी बंपर पदों पर भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी


DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली के युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB ने राजधानी के प्राथमिक स्कूलों में असिस्टेंट टीचर के 1180 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार शिक्षक बनने का सपना देखते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में रखी गई है और उम्मीदवार सीधे DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती में कुल 1180 सीटें हैं. इनमें सबसे ज्यादा पद डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन के तहत रखे गए हैं, जहां 1055 पदों पर भर्ती होगी. वहीं, नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन यानी एनडीएमसी के लिए 125 पद निकाले गए हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस 17 सितंबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगी.  

जरूरी योग्यता

अब अगर बात करें योग्यता की, तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की डिग्री होना अनिवार्य है. सबसे अहम बात यह है कि उम्मीदवार के पास सीटीईटी (CTET) का वैध प्रमाणपत्र भी होना चाहिए, तभी आवेदन मान्य माना जाएगा.

आयु सीमा

उम्र सीमा भी तय की गई है. इस भर्ती के लिए अधिकतम उम्र 30 साल रखी गई है. हालांकि, एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क कितना?

जहां तक फीस की बात है, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे. लेकिन महिलाओं के लिए, साथ ही एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह आवेदन पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है.

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया बेहद सरल है. किसी तरह की लंबी परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. यानी आपके शैक्षिक रिकॉर्ड और अंकों के आधार पर ही फाइनल लिस्ट तैयार होगी.

सैलरी कितनी?

अब सबसे अहम सवाल, नौकरी मिलने के बाद वेतन कितना होगा? तो बता दें कि चुने गए असिस्टेंट टीचर्स को 7वें वेतन आयोग के हिसाब से वेतन मिलेगा, जो 35,400 रुपये से शुरू होकर 1,12,400 रुपये प्रतिमाह तक जा सकता है.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया भी आसान रखी गई है. इसके लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले DSSSB की वेबसाइट पर जाना होगा. होम पेज पर दिए गए भर्ती सेक्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद संबंधित लिंक खुल जाएगा. उस पर क्लिक करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन का विकल्प मिलेगा. उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे. इसके बाद अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा और अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा.

यह भी पढ़ें: RVUNL Jobs 2025: राजस्थान बिजली निगम में निकली बंपर भर्तियां, आज से शुरू हुई आवेदन प्रोसेस, जानें डिटेल्स

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply