India Vs Pakistan Asia Cup Match Ticket 2025; Virat Kohli | Rohit Sharma | भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच की टिकट बिक्री कम: सिंगल टिकट फॉर्मेट शुरु करने पर भी नहीं बिक रहे, रोहित-विराट की गैरमौजूदगी वजह

India Vs Pakistan Asia Cup Match Ticket 2025; Virat Kohli | Rohit Sharma | भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच की टिकट बिक्री कम: सिंगल टिकट फॉर्मेट शुरु करने पर भी नहीं बिक रहे, रोहित-विराट की गैरमौजूदगी वजह


1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता था। - Dainik Bhaskar

भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता था।

एशिया कप के सबसे बड़े मुकाबले भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट, सिंगल टिकट फॉर्मेट लागू किए जाने के बाद भी, नहीं बिक पा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच यह हाई-वोल्टेज मैच 14 सितंबर को खेला जाना है। मुकाबले में अब सिर्फ तीन दिन शेष हैं, लेकिन ऊपरी और टॉप-टियर स्टैंड्स के टिकट अभी भी उपलब्ध हैं।

इससे पहले आयोजक भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटें पैकेज के रूप में बेच रहे थे। यानी, इस मैच को देखने के लिए प्रशंसकों को कुल सात मुकाबलों की टिकटें एक साथ खरीदनी पड़ती थीं। हालांकि, टिकटों की कम बिक्री को देखते हुए आयोजकों ने इसमें बदलाव कर सिंगल टिकट फॉर्मेट शुरू किया ताकि प्रशंसकों को सुविधा हो। लेकिन इसके बावजूद टिकटों की बिक्री में कोई विशेष बढ़ोतरी नहीं हुई है।

एमिरेट्स क्रिकेट के एक अधिकारी ने एएनआई को बताया कि,’हम खुद हैरान हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टिकट बिक्री इतनी धीमी क्यों है। अभी तक निचले स्टैंड्स की सीटें ही बिकी हैं, जबकि ऊपरी और टॉप टियर स्टैंड्स पर टिकट उपलब्ध हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में इसी मैच के लिए टिकटों की बिक्री इतनी तेज थी कि हमने दो बार (दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे) टिकट खिड़की खोली और 4 मिनट से भी कम समय में सारे टिकट बिक गए थे। लेकिन इस बार जोश काफी फीका है। शायद इसकी वजह रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी है।’

रिपोर्ट में दावे:

स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी: कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के नहीं होने से मैच का रोमांच कम हो गया है। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

पाकिस्तान की टीम में भी स्टार पावर की कमी: कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान की ओर से भी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं हैं, जिससे दोनों ओर से स्टार आकर्षण घट गया है।

सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मुहिम का असर: अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ा है, जिससे भारतीय प्रशंसकों का उत्साह प्रभावित हुआ है। सोशल मीडिया पर कई प्रशंसक बॉयकॉट की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि भारत को इस टूर्नामेंट से हट जाना चाहिए।

टिकटों की कीमत बढ़ी टिकटिंग पोर्टल्स पर मौजूद पैकेज करीब 2.57 लाख रुपए दो सीटों के लिए रखा गया है, जिसमें सीटिंग, अनलिमिटेड खाना-पीना, पार्किंग पास, VIP क्लब/लाउंज, प्राइवेट एंट्रेंस और रेस्ट रूम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

ऐसे ही रॉयल बॉक्स 2.30 लाख, स्काई बॉक्स ईस्ट 1.67 लाख, प्लैटिनम 75 हजार, ग्रैंड लाउंज 41 हजार, पैविलियन वेस्ट 28 हजार और सबसे सस्ता जनरल ईस्ट भी करीब 10 हजार रुपये दो सीटों के लिए है। इसी वजह से फैंस को टिकट लेना महंगा पड़ रहा है।

एशिया कप में तीन बार भारत-पाक के भिड़ने की उम्मीद एशिया कप में भारत-पाक एक ही ग्रुप में है। दोनों के ग्रुप लीग मैच 14 सितंबर के अलावा भी टूर्नामेंट में दो बार और भिड़ने की उम्मीद है। भारत और पाकिस्तान ने अगर सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई तो दोनों टीमें फिर एक बार 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 स्टेज में टॉप किया तो दोनों के बीच टूर्नामेंट में तीसरा मुकाबला भी हो सकता है।

____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

एशिया कप- भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया:58 रन का टारगेट 27 गेंदों में चेज किया, कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच

वर्ल्ड चैंपियन भारत ने एशिया कप क्रिकेट के अपने पहले मैच में UAE को 9 विकेट से हरा दिया। वैसे तो टी-20 मैच 240 गेंदों का होता है, लेकिन भारतीय टीम ने सिर्फ 106 गेंदों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply