स्पोर्ट्स डेस्क21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ग्रुप स्टेज का महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने UAE के खिलाफ 9 विकेट की जीत से अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं पाकिस्तान आज ओमान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी।
टूर्नामेंट इतिहास में दोनों ने आपस में 18 मैच खेले। 10 में भारत और 6 में पाकिस्तान को जीत मिली। हालांकि, पिछले 10 साल में राइवलरी एकतरफा सी हो गई, जहां पाकिस्तान को 7 मुकाबलों में महज 1 बार जीत नसीब हो सकी।
एशिया कप 1984 से खेला जा रहा है। भारत ने 8 और पाकिस्तान ने 2 खिताब जीते हैं, लेकिन दोनों टीमें कभी फाइनल में आमने-सामने नहीं हो सकीं। स्टोरी में जानते हैं दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों का एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रिकॉर्ड है।
भारत ने पाकिस्तान को 56% मैच हराए
1984 में पहली बार एशिया कप खेला गया, तब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने ही हिस्सा लिया। भारत ने शारजाह में पाकिस्तान को 54 रन से हराया और फिर राउंड रॉबिन फॉर्मेट जीतकर खिताब भी उठा लिया। तब श्रीलंका रनर-अप और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर रही थी।
1984 से दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 एशिया कप में 18 मैच खेले गए। 56% यानी 10 में भारत को जीत मिली, वहीं 6 मुकाबले पाकिस्तान के नाम रहे। 1997 और 2023 में दोनों टीमों के बीच 1-1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा था।

वनडे एशिया कप में भारत ने 53% मैच जीते
एशिया कप 14 बार वनडे और 2 बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया। इस दौरान वनडे फॉर्मेट में दोनों के बीच 15 मैच हुए। 8 में भारत और 5 में पाकिस्तान को जीत मिली। इस दौरान 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। यानी भारत ने पाकिस्तान को 53% वनडे मुकाबले हराए।
टी-20 एशिया कप में दोनों टीमें 2016 में मीरपुर के मैदान पर पहली बार भिड़ी थीं। तब भारत ने 5 विकेट से मुकाबला जीता था। 2022 में दोनों के बीच दुबई में 2 टी-20 खेले गए। पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता। पिछले 10 साल में यह पाकिस्तान की भारत पर इकलौती जीत भी थी। इस दौरान भारत ने 5 मैच जीत लिए।

पाकिस्तान के खिलाफ टॉप स्कोरर हैं विराट
भारत से विराट कोहली एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम महज 8 मुकाबलों में 68 की औसत से 476 रन हैं। इनमें 2 सेंचुरी और 1 फिफ्टी शामिल हैं। विराट ने 2023 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी शतक लगाया था। वे 2012 में 183 रन की पारी से भारत को जीत भी दिला चुके हैं।
ओवरऑल टॉप स्कोरर में विराट के बाद रोहित शर्मा ने 474 रन बनाए हैं। हालांकि, दोनों ही प्लेयर्स टी-20 रिटायरमेंट के कारण एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं हैं। मौजूदा स्क्वॉड में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 एशिया कप में हार्दिक पंड्या ने 33 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रन बनाए हैं। ऐसे में भारत की युवा बैटिंग लाइन-अप के सामने मुश्किल चैलेंज मिल सकता है।

पाकिस्तान के खिलाफ टॉप बॉलर भुवनेश्वर
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में भारत के टॉप विकेट टेकर भुवनेश्वर कुमार हैं। उनके नाम 5 मैचों में 10 विकेट हैं। हालांकि, वे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। उनके बाद स्पिनर कुलदीय और हार्दिक पंड्या ने 8-8 विकेट हैं। दोनों ही पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप खेलते नजर आएंगे। टी-20 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ने 7 और अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए हैं।

भारत के खिलाफ टॉप स्कोरर हैं शोएब मलिक
एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के एक ही बल्लेबाज ने 400 प्लस रन बनाए हैं। शोएब मलिक के नाम 6 मुकाबलों में 432 रन हैं। युनूस खान 238 रन के साथ दूसरे टॉप स्कोरर हैं। मौजूदा स्क्वॉड में शामिल फखर जमान ने 6 मैचों में 83 रन बनाए हैं।
टी-20 एशिया कप में मोहम्मद रिजवान 114 रन बनाकर टॉप पर हैं, लेकिन वे भी टीम में नहीं हैं। उनके बाद मोहम्मद नवाज ने 2 मुकाबलों में 43 रन बनाए हैं। 2022 के एशिया कप में उन्होंने ही 42 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत दिलाई थी।

भारत के खिलाफ टॉप बॉलर हैं सईद अजमल
एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के टॉप गेंदबाज स्पिनर सईद अजमल हैं, उन्होंने 4 मुकाबलों में 8 विकेट लिए हैं। उनके बाद नसीम शाह ने 6 और शाहीन शाह अफरीदी ने 5 विकेट लिए हैं। नसीम को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली, लेकिन शाहीन और हारिस रऊफ 14 सितंबर को मैच खेलते नजर आ सकते हैं। टी-20 में मोहम्मद नवाज 4 विकेट लेकर टॉप पर हैं।

एशिया कप फाइनल में कभी नहीं भिड़े दोनों
एशिया कप का 17वां एडिशन UAE में खेला जा रहा है। अब तक 16 बार हुए टूर्नामेंट को भारत और पाकिस्तान दोनों ने 1-1 बार बॉयकॉट किया। 15 में से 8 बार भारत ने टूर्नामेंट जीता और 3 बार टीम रनर-अप भी रही। यानी भारत महज 4 बार ही फाइनल में जगह नहीं बना सका। इन सभी में पाकिस्तान ने खिताबी मुकाबला खेला।
पाकिस्तान ने 15 एडिशन में 2 ही बार टाइटल जीता था। टीम ने 2000 में श्रीलंका और 2012 में बांग्लादेश को फाइनल हराकर खिताब जीता। टीम 2022, 2014 और 1986 में रनर-अप भी रही, लेकिन कभी भारत से खिताबी भिड़ंत नहीं कर पाई। 48 साल पुराने टूर्नामेंट में इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन क्या इस बार दोनों चीर-प्रतिद्वंद्वी टीमें एक साथ फाइनल तक का सफर तय कर पाएंगी?
