स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टीम इंडिया को 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। इस कारण वे 9 सितंबर से शुरू होने वाला टी-20 एशिया कप भी नहीं खेलेंगे। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल अब तीनों प्लेयर्स की जिम्मेदारियां संभालते नजर आएंगे।
भारत ने वर्ल्ड कप में ही आखिरी बार अपनी फर्स्ट चॉइस टी-20 टीम उतारी थी। अब 15 महीने बाद एशिया कप में फिर एक बार जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और शुभमन गिल जैसे प्लेयर्स एक साथ टी-20 खेलते नजर आएंगे। दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम ने भी अनुभवी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टी-20 फॉर्मेट से बाहर कर दिया।
स्टोरी में रिप्लेसमेंट प्लेयर्स का टी-20 प्रदर्शन और दोनों टीमों की पॉसिबल-11…
कोहली आखिरी टी-20 में प्लेयर ऑफ द मैच बने टीम इंडिया के टी-20 में दूसरे टॉप रन स्कोरर विराट कोहली ने 29 जून 2024 को सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इसी दिन भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद खिताब जीता था। कोहली को 76 रन की अहम पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था।
विराट ने 2010 में भारत से टी-20 डेब्यू किया और 2012 से हर टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। 3 बार वे टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर रहे। इतना ही 2014 और 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने। वे टी-20 एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास के टॉप रन स्कोरर भी रहे। टी-20 में विराट पर टॉप ऑर्डर में टीम को संभालने की जिम्मेदारी थी। आखिरी वर्ल्ड कप में ओपनिंग करते हुए उन्होंने इस जिम्मेदारी को संभाला।

क्या विराट की जिम्मेदारी संभाल पाएंगे शुभमन? टी-20 टीम में शुभमन गिल अब विराट कोहली की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे। शुभमन ने 2023 में इस फॉर्मेट से भारत के लिए डेब्यू किया, लेकिन उन्हें विराट की गैरमौजूदगी में ही प्लेइंग-11 में जगह मिल पाई। वे पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
अब शुभमन एशिया कप में टीम के उप कप्तान बनाए गए हैं और उनका टॉप ऑर्डर में खेलना भी कन्फर्म ही है। शुभमन के सामने भी मुश्किल परिस्थिति में टीम को संभालने और अहम मैचों में जीत दिलाने की चुनौती होगी। उन्होंने भारत के लिए अब तक 21 टी-20 में करीब 139 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 सेंचुरी और 3 फिफ्टी भी लगाई।

रोहित भारत के टॉप टी-20 रन स्कोरर विराट के साथ रोहित ने भी टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद संन्यास ले लिया। वे इस फॉर्मेट में दुनिया के टॉप रन स्कोरर बनने और भारत को 17 साल बाद वर्ल्ड कप जिताने के बाद रिटायर हुए। टी-20 में वे टीम इंडिया को लीड करने के साथ ओपनिंग करते हुए तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी भी संभालते थे।
रोहित ने 2007 में ही भारत से टी-20 डेब्यू कर लिया था। वे टीम इंडिया से बतौर प्लेयर और बतौर कप्तान वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी रहे। उन्होंने भारत से 9 वर्ल्ड कप खेले और टूर्नामेंट में टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। ओवरऑल टीम के लिए उन्होंने 159 मैच में करीब 141 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए। इनमें 5 शतक और 32 हाफ सेंचुरी शामिल रहीं।

सूर्या करेंगे रोहित की जगह कप्तानी टी-20 टीम में रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया। वहीं ओपनिंग पोजिशन को लेफ्ट हैंड बैटर अभिषेक शर्मा ने अपना बना लिया। सूर्या पहले से ही टी-20 टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब वे कप्तानी में भी टीम को बेहतरीन लीड कर रहे हैं। सूर्या की कप्तानी में भारत ने अब 22 मैच खेले और 18 में जीत हासिल की।
सूर्या 3 या 4 नंबर पर बैटिंग करते हैं और टीम का स्कोरिंग रेट बढ़ाए रखते हैं। उनके नाम अब तक 83 मैचों में करीब 167 के स्ट्राइक रेट से 2598 रन हैं। इनमें 4 सेंचुरी और 21 फिफ्टी भी शामिल रहीं। दूसरी ओर ओपनिंग पोजिशन पर अभिषेक भी भारत को विस्फोट शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे हैं। उनके नाम 17 मैचों में 193.84 के स्ट्राइक रेट से 535 रन हैं। इनमें 2 सेंचुरी और 2 ही फिफ्टी भी शामिल हैं। यानी कप्तानी में सूर्या और ओपनिंग में अभिषेक एशिया कप में रोहित की जिम्मेदारी संभालेंगे।

जडेजा ने 6 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लिया रोहित और विराट के साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 वर्ल्ड कप से संन्यास ले लिया। जडेजा लेफ्ट आर्म स्पिन के साथ जरूरत पड़ने पर लोअर ऑर्डर में बैटिंग भी कर लेते थे। उन्होंने 2009 में टी-20 डेब्यू करने के बाद 2024 तक टीम इंडिया से 6 टी-20 वर्ल्ड कप खेले और ट्रॉफी मिलने के बाद संन्यास ले लिया।
जडेजा ने 74 मैचों में भारत के लिए 54 विकेट लेने के साथ 515 रन भी बनाए। बैटिंग और बॉलिंग के अलावा जडेजा टीम के बेस्ट फील्डर भी थे। वे कई मौकों पर फील्डिंग से ही टीम को टर्निंग पॉइंट दिला चुके थे। बैटिंग-बॉलिंग में तो जडेजा की कमी पूरी हो जाएगी, लेकिन फील्डिंग में उनकी कमी पूरी कर पाना टीम इंडिया के लिए बेहद मुश्किल नजर आ रहा है।

अक्षर करेंगे जडेजा की कमी पूरी अक्षर पटेल अब टी-20 टीम में जडेजा की जगह बतौर स्पिन ऑलराउंडर खेलेंगे। वैसे तो अक्षर पिछले वर्ल्ड कप में जडेजा के साथ ही प्लेइंग-11 का हिस्सा भी थे, लेकिन कई मौकों पर जडेजा को प्राथमिकता भी दी जाती थी। अब जडेजा के रिटायरमेंट के बाद अक्षर टीम के फर्स्ट चॉइस स्पिन ऑलराउंडर बन जाएंगे।
अक्षर भारत की व्हाइट बॉल टीम में खुद को स्थापित कर चुके हैं। उनके नाम सबसे छोटे फॉर्मेट के 71 मैचों में 535 रन बनाने के साथ 71 विकेट भी हैं। टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने ही कोहली के साथ अहम पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला था। ऐसे में अक्षर ही जडेजा के परफेक्ट रिप्लेसमेंट हैं।

बाबर-रिजवान को स्ट्राइक रेट ने बाहर किया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने टी-20 स्क्वॉड से अनुभवी बैटर बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया। टीम के हेड कोच माइक हेसन ने कहा कि दोनों का टी-20 स्ट्राइक रेट बेहद कम है, इससे टीम अटैकिंग क्रिकेट नहीं खेल पा रही है। बाबर-रिजवान को टीम में जगह बनानी है तो उन्हें अपना स्ट्राइक रेट सुधारना पड़ेगा।
बाबर टी-20 फॉर्मेट में रोहित के बाद दुनिया के बाद दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 128 टी-20 में पाकिस्तान के लिए 4223 रन हैं। इस दौरान उनके नाम 3 सेंचुरी और 36 फिफ्टी भी हैं। हालांकि, 129 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने के कारण उन्हें स्क्वॉड में जगह नहीं मिल सकी।
टी-20 में पाकिस्तान के दूसरे टॉप स्कोरर मोहम्मद रिजवान को भी कम स्ट्राइक रेट के कारण बाहर किया गया। उनके नाम 106 मैचों में 125 के स्ट्राइक रेट से 3414 रन हैं। इनमें 1 सेंचुरी और 30 फिफ्टी शामिल रहीं। वे बाबर के साथ मिलकर पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करते थे। हालांकि, अब दोनों को ही स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया।

हारिस-नवाज ने पाकिस्तान टीम में जगह बनाई बाबर और रिजवान की जगह पाकिस्तान ने टी-20 टीम में विकेटकीपर मोहम्मद हारिस, बैटर हसन नवाज, सईम अयुब और साहिबजादा फरहान को शामिल किया।
- हारिस पाकिस्तान के लिए 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं। उनके नाम 27 टी-20 में 138 के स्ट्राइक रेट से 422 रन है। वे एक सेंचुरी भी लगा चुके हैं।
- हसन नवाज ने पाकिस्तान के लिए 18 टी-20 में करीब 167 के स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 सेंचुरी और 2 फिफ्टी भी हैं।
- साहिबजादा फरहान ने 2018 में टी-20 डेब्यू कर लिया था, लेकिन वे 19 मैच ही खेल सके। इनमें उनके नाम करीब 132 के स्ट्राइक रेट से 378 रन हैं। उन्होंने 3 फिफ्टी भी लगाई हैं।
- लेफ्ट हैंड ओपनर सईम अयुब पाकिस्तान टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। उनके नाम 40 मैचों में 138 के स्ट्राइक रेट से 799 रन हैं।

एशिया कप के लिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, सईम अयुब, साहिबजादा फरहान, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और सुफियान मुकीम/अबरार अहमद।
———————————
एशिया कप कभी वनडे तो कभी टी-20 फॉर्मेट में क्यों

1984 से अब तक 16 बार एशिया कप का आयोजन हो चुका है। 9 सितंबर से इसका 17वां संस्करण शुरू होगा। इस बार टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होना है। फॉर्मेट में बदलाव क्यों होता है, जानने के लिए यह खबर पढ़िए…