Asia Cup Hockey: चीन से हार के बाद भारत के लिए फाइनल का समीकरण क्या है? जानें इस रिपोर्ट में

Asia Cup Hockey: चीन से हार के बाद भारत के लिए फाइनल का समीकरण क्या है? जानें इस रिपोर्ट में


Asia Cup Hockey: भारत की महिला हॉकी टीम को एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में चीन से 1-4 की करारी हार झेलनी पड़ी. गुरुवार को हांगझोउ में खेले गए मुकाबले में मेजबान चीन ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा. भारत की ओर से मुमताज खान ने 38वें मिनट में एकमात्र गोल किया, जबकि चीन के लिए जू मेइरॉन्ग (4’, 56’), चेन यांग (31’) और तान जिनझुआंग (47’) ने गोल दागे. इस हार के साथ भारत के सामने फाइनल में पहुंचने की मुश्किल चुनौती खड़ी हो गई है.

सुपर-4 की अंकतालिका में स्थिति

दो मैचों के बाद चीन की टीम 6 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच चुकी है. अब बचे हुए तीन टीमों—भारत, जापान और कोरिया के बीच दूसरा फाइनलिस्ट तय होगा.

चीन – 6 प्वॉइंट्स (2 मैच, फाइनल में जगह पक्की)

भारत – 3 अंक (2 मैच)

जापान – 1 अंक (2 मैच)

कोरिया – 1 अंक (2 मैच)

बाकी बचे मुकाबले 

शनिवार को भारत का सामना जापान से और चीन का मुकाबला कोरिया से होना है.

भारत बनाम जापान – दोपहर 2:15 बजे (IST)

चीन बनाम कोरिया – शाम 4:30 बजे (IST)

इन दो मैचों के बाद तय होगा कि कौन सी टीम फाइनल में चीन का सामना करेगी.

भारत के लिए फाइनल का रास्ता

शनिवार को होने वाले मुकाबले में भारत अगर जापान को हराता है, तो अंक तालिका में भारत के 6 अंक हो जाएंगे और भारत सीधे फाइनल में अपनी जगह बना लेगा. इस स्थिति में जापान और कोरिया दोनों टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे.

अगर भारत और जापान का मैच ड्रॉ होता है तो भारत के 4 अंक हो जाएंगे. ऐसे में कोरिया के पास फाइनल में जाने का मौका रहेगा, लेकिन उन्हें चीन को कम से कम 2 गोल के अंतर से हराना होगा, जो चीन की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए बेहद मुश्किल है.

भारत अगर इस मुकाबले में हार जाता है तो जापान 4 अंक लेकर फाइनल की रेस में आगे निकल जाएगा और भारत बाहर हो जाएगा. फिर कोरिया और जापान के बीच दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला होगा.

अब तक का सफर

भारत ने सुपर-4 के पहले मैच में कोरिया को हराकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन चीन के खिलाफ हार ने उसकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. अब टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जापान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी.

दांव सिर्फ ट्रॉफी का नहीं

फाइनल में जगह बनाने वाली दोनों टीमों को सिर्फ एशिया कप ट्रॉफी का मौका नहीं मिलेगा बल्कि 2026 हॉकी वर्ल्ड कप का सीधा टिकट भी मिलेगा. भारतीय हॉकी पुरुष टीम पहले ही राजगीर में एशिया कप जीतकर वर्ल्ड कप क्वालिफाई कर चुकी है. अब महिला टीम पर सबकी नजरें हैं कि क्या वे भी फाइनल में पहुंचकर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर पाएंगी.



Source link

Leave a Reply