Asia Cup 2025 IND vs UAE: एशिया कप 2025 का आगाज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार रहा. पहले ही मैच में टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत कर दी है. हालांकि, इस जीत के बाद भी टीम मैनेजमेंट की रणनीति सवालों के घेरे में आ गई है. दरअसल, यूएई के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को खिलाए जाने पर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को निशाने पर लिया है.
जडेजा का तीखा बयान
यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत में अजय जडेजा ने गौतम गंभीर के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट को बुमराह जैसे गेंदबाजों को संभालकर रखना चाहिए. उन्होंने कहा, “आमतौर पर आप बुमराह जैसे स्टार गेंदबाजों को बचाते हैं, लेकिन यहां यूएई जैसी टीम के खिलाफ भी उन्हें गेंदबाजी के लिए उतार दिया गया. या तो आप उन्हें कभी भी मत बचाइए या अगर बचाना है तो ऐसे मैचों में आराम दीजिए. तर्क तो यही कहता है, लेकिन हम तो तर्क से काम ही करना नही आता है.”
जडेजा ने आगे यह भी साफ कहा, “ये मैच यूएई के खिलाफ है और मैं टीम को कम नही मान रहा हूं. मैंने यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम के टैलेंट को देखा है. हम किसी टीम को कमजोर नही बोल सकते हैं. भारतीय टीम टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम है. इसलिए मै साफ कर देता हूं की अगर बुमराह खेलते हैं तो मैं हड़ताल पर चला जाऊंगा.”
इरफान पठान ने भी भरी हामी
अजय जडेजा की राय को पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी सही ठहराया है. उनका मानना है कि बुमराह की फिटनेस पहले ही कई बार चोटों की वजह से चिंता का विषय रही है, इसलिए टीम को उन्हें सोच-समझकर इस्तेमाल करना चाहिए.
मैच का हाल
हालांकि यूएई के खिलाफ भारतीय टीम को बुमराह की गेंदबाजी की खास जरूरत नहीं पड़ी. स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर शिवम दुबे ने मिलकर 7 विकेट झटक लिए और विपक्षी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने का मौका ही नहीं दिया. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से रन चेज करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में बुमराह बिना विकेट लिए लौटे.
क्यों उठ रहा है सवाल?
जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से चोटों से जूझते रहे हैं. इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर भी हो गया था, जिसके चलते वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे. यही कारण है कि अब उनका वर्कलोड कैसे मैनेज होगा, यह बड़ी बहस का विषय बन गया है.
पाकिस्तान से पहले बढ़ी चिंता
टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होना है. यह मैच एशिया कप का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है. ऐसे में बुमराह को लगातार खिलाना सही फैसला है या नहीं, इस पर अब क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है.