Asia Cup 2025 Team Squad Analysis; India Pakistan | Bangladesh AFG | एशिया कप की 8 टीमों में किसका फॉर्म सबसे बेहतर: भारत ने पिछले 15 महीनों में 80% मैच जीते, पाकिस्तान के नाम हार ज्यादा

Asia Cup 2025 Team Squad Analysis; India Pakistan | Bangladesh AFG | एशिया कप की 8 टीमों में किसका फॉर्म सबसे बेहतर: भारत ने पिछले 15 महीनों में 80% मैच जीते, पाकिस्तान के नाम हार ज्यादा


स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल से क्रिकेट का रोमांच वापस आ रहा है। UAE में एशिया कप शुरू हो रहा है। जून 2024 में हुए वर्ल्ड कप के बाद से यह सबसे बड़ा टी-20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट है। इसमें भारत और पाकिस्तान सहित 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

वर्ल्ड कप से अब तक इन टीमों का फॉर्म कैसा रहा है और इनके कौन से खिलाड़ी लय हैं यह जानने के लिए हमने पिछले 15 महीने के इनके परफॉर्मेंस को एनालाइज किया है। हमने एनालिसिस में तीन सवालों के जवाब तलाशे हैं।

पहला सवाल- इन 8 टीमों का टी-20 फॉर्मेट में पिछले वर्ल्ड कप से अब तक जीत/हार का क्या रिकॉर्ड है दूसरा सवाल- पिछले 15 महीनों में इन टीमों के टॉप बैटर्स और बॉलर्स कौन रहे हैं तीसरा सवालः हालिया प्रदर्शन के आधार पर इन टीमों की स्ट्रेंथ और वीकनेस क्या हैं

शुरुआत अपनी टीम इंडिया से…

1. भारत

I. प्रदर्शन : भारत ने वर्ल्ड कप के बाद 80% मैच जीते

टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम ने 29 जून 2024 के बाद से अब तक 80 फीसदी मैच जीते हैं। टीम ने 20 मैचों में हिस्सा लिया है, इसमें से 16 जीते, जबकि 3 मैच हारे हैं। एक मुकाबला टाई रहा है। भारतीय टीम की जीत-हार का रेसियो 5.333 रहा है।

II. टॉप प्लेयर्स

III. मजबूती और कमजोरी

  • स्ट्रेंथ : टॉप-3 बैटर्स ने 6 शतक लगाए टॉप ऑर्डर की बैटिंग भारत की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है। टीम के टॉप-3 बैटर्स 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 6 शतक लगाए हैं। इनमें से 3 शतक संजू सैमसन के बल्ले से आए हैं। मिडिल में कप्तान सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या जैसे नाम हैं। पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं। स्पिनर्स की कमान वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव संभाल रहे हैं। वरुण टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 31 विकेट ले चुके हैं।
  • वीकनेस : लोअर ऑर्डर की बैटिंग बड़ी परेशानी लोअर ऑर्डर की बैटिंग भारत की परेशानी बन सकती है। टीम में नंबर-7 तक बैटिंग हैं। गेंदबाजी में ऐसा कोई नाम नहीं है, जिसकी बैटिंग पर भरोसा किया जा सके। पिछले वर्ल्ड कप के बाद से भारत का कोई भी लोअर ऑर्डर बैटर 25 से ज्यादा रन नहीं बना सका है। जसप्रीत बुमराह का एशिया कप के सभी मैचों में खेलना तय नहीं है। इस सवाल पर चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने कहा था- ‘हम चाहते हैं बुमराह सभी बड़े मैच खेलें।’ लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि बुमराह एशिया कप के सभी मैच खेलेंगे या नहीं।

भारत का स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। रिजर्व प्लेयर- प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।

2. पाकिस्तान

I. प्रदर्शन : पाकिस्तान ने 24 में से 11 मैच गंवाए

पिछले वर्ल्ड कप के बाद से 6 सितंबर तक पाकिस्तान की टी-20 टीम का प्रदर्शन औसत रहा है। टीम 46 फीसदी मुकाबले ही जीत सकी है। टीम ने 29 जून 2024 के बाद से 1 सितंबर 2025 तक 24 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें से 11 में जीत और 13 में हार मिली है।

पाकिस्तान की टीम का विन-लॉस रेसियो 0.846 रहा है। अगर किसी टीम का विन-लॉस रेशियो 1 से ज्यादा है, तो उसका प्रदर्शन बेहतर मना जाता है और यदि विन-लॉस रेशियो 1 से कम है, तो उसका प्रदर्शन खराब माना जाता है।

II. टॉप प्लेयर्स

III. मजबूती और कमजोरी

  • स्ट्रेंथ : टॉप ऑर्डर ने 1672 रन बनाए पाकिस्तानी टीम का टॉप ऑर्डर पिछले वर्ल्ड कप के बाद से 1672 रन बना चुका है। इनमें दो शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। पाकिस्तानी टीम ने टॉप-3 पोजिशन पर 11 खिलाड़ियों को आजमाया है, इनमें सईम आयूब 4 फिफ्टी के सहारे 479 रन बना चुके हैं। साहिबजादा फरहान ने 284 और मोहम्मद हारिस ने एक शतक के सहारे 253 रन स्कोर किए हैं। पेस अटैक हमेशा से पाकिस्तान का मजूबत पक्ष रहा है। एशिया कप की टीम में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे नाम हैं। 29 जून 2024 से 1 सितंबर 2025 के बीच पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 160 विकेट झटके हैं, इनमें से 58% यानी कि 93 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे हैं। हारिस रऊफ और अब्बास अफरीदी ने 22-22 विकेट झटके हैं। हालांकि, अब्बास को टीम में जगह नहीं मिला है।
  • वीकनेस : कप्तान नया, खराब फील्डिंग पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए सलमान अली आगा को कप्तान बनाया है। उनके पास बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी का अनुभव नहीं है। वे पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने जा रहे हैं। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने 5 टी-20 सीरीज खेली है। इनमें से 3 गंवाई है, जबकि दो जीती है। मैचों की बात करें तो उन्होंने 21 मैचों में कप्तानी की है, इनमें से 11 जीते है और 10 हारे हैं। खराब फील्डिंग हमेशा से पाकिस्तान की बड़ी कमजोरी है। टीम के खिलाड़ी ऐन मौके पर कैच ड्रॉप करते हैं। इसके अलावा, पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। टीम ने पिछले 14 महीने में टीम ने कभी लगातार चार टी-20 मैच नहीं जीते हैं।

पाकिस्तान का स्क्वॉड सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम आयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सूफियान मोकिम।

3. अफगानिस्तान

I. प्रदर्शन : अफगानिस्तान ने 5 में से 3 मैच खेले

अफगानिस्तान ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर किया था। उसे साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। सेमीफाइनल हारने के बाद से अफगानिस्तान ने 5 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें से टीम ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का विन-लॉस रेसियो 1.5 है।

II. टॉप प्लेयर्स

III. मजबूती और कमजोरी

  • स्ट्रेंथ : दमदार स्पिन अटैक, बैटर्स में भी गहराई राशिद खान की कप्तानी में उतर रही अफगानिस्तान की टीम दमदार स्पिन अटैक के साथ उतर रही है। टीम में कप्तान राशिद के अलावा, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी जैसे नाम हैं। राशिद खान पिछले वर्ल्ड कप के बाद से 13 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान टीम के स्पिनर्स ने कुल 40 में से 24 विकेट निकाले हैं, जबकि 16 विकेट तेज गेंदबाजों के हिस्से आए हैं। अफगानी स्पिनर्स हर 14वीं बॉल पर विकेट चटका रहे हैं। बैटिंग की बात करें तो टीम के बैटर्स 5 मैचों में 4 फिफ्टी लगा चुके हैं। गुरबाज, जादरान और अटल टॉप ऑर्डर की कमान संभाल रहे हैं, जबकि ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी बैटिंग को मजबूत कर रहे हैं। फिर कप्तान राशिद खान बैटिंग लाइन अप को गहराई देते हैं। तेज गेंदबाजी में नवीन उल हक और फजलहक फारुकी जैसे नाम हैं।
  • वीकनेस : वर्ल्ड कप के बाद 5 मैच ही खेले अफगानिस्तान ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। लेकिन इस बार टीम के पास मैच प्रैक्टिस नहीं है। टीम ने 29 जून 2024 के बाद से अब तक 5 मैच ही खेले हैं। जो एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही टीमों में सबसे कम है। अफगानी टीम को खिलाड़ियों की कम मैच प्रैक्टिस का नुकसान हो सकता है, हालांकि टीम इस समय UAE में पाकिस्तान और मेजबान देश के साथ ट्राई सीरीज खेल रही है।

अफगानिस्तान का स्क्वॉड

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी। रिजर्व खिलाड़ी: वफीउल्लाह ताराखिल, नांग्याल खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई

4. श्रीलंका

I. प्रदर्शन : श्रीलंका ने आधे से ज्यादा मैच हारे

5 बार की चैंपियन श्रीलंकाई टीम का हालिया प्रदर्शन खास नहीं रहा है। टीम ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद आधे से ज्यादा मैच गंवाए हैं। 29 जून 2024 के बाद श्रीलंकाई टीम ने 14 टी-20 मैच खेले हैं। इनमें से 5 जीते और 8 हारे हैं। एक मुकाबला टाई रहा है। 2024 वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंकाई टीम ने 5 द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लिया है और एक ही जीत सकी है। एक ड्रॉ रही और टीम को 3 सीरीज गंवानी पड़ी हैं।

II. टॉप प्लेयर्स

III. मजबूती और कमजोरी

  • स्ट्रेंथ : बैटर्स फॉर्म में, निसांका के 573 रन टीम के सभी बड़े खिलाड़ी फॉर्म में हैं। पिछले वर्ल्ड कप के बाद निसांका 573, परेरा 403, मेंडिस 378 रन बना चुके हैं। कप्तान चरिथ असलंका ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। वे 6 विकेट भी झटक चुके हैं। गेंदबाजी में अनुभवी ऑलराउंडर हसरंगा 21 विकेट झटका चुके हैं। तेज गेंदबाजी की कमान मथीश पथिराना के पास है।
  • वीकनेस : प्रदर्शन अच्छा, पर टीम जीत नहीं रही खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम जीत नहीं पा रही है। टीम ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद एक शतक और 10 अर्धशतक के सहारे 2021 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजों ने 91 विकेट झटके हैं। लेकिन, टीम 14 में से 5 मैच ही जीत सकी है।

श्रीलंका का स्क्वॉड

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नविंदू फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दसुन शनाका, वानिंदू हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे , चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान थुषारा और मथीश पथिराना।

5. बांग्लादेश

I. प्रदर्शन : बांग्लादेश ने आधे मैच जीते, आधे हारे

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद बांग्लादेश का प्रदर्शन 50-50 रहा है। टीम ने 29 जून 2024 के बाद से एक सितंबर 2025 से 20 मैच खेले हैं। इनमें से 10 में जीत और 10 में हार मिली है। टीम ने 7 बाइलैटरल सीरीज में हिस्सा लिया है। इनमें 4 जीती हैं, 3 हारी हैं।

II. टॉप प्लेयर्स

III. मजबूती और कमजोरी

  • स्ट्रेंथ : 4 बैटर्स के 300+ रन, बॉलर्स को 140 विकेट टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम के 4 बैटर्स 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं। तंजिद हसन 425, कप्तान लिटन 425, परवेज हसन 386 और जाकिर अली ने 326 बनाए हैं। गेंदबाजी में तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 22 विकेट झटके हैं। टीम के गेंदबाज पिछले वर्ल्ड कप के बाद 140 विकेट झटक चुके हैं।
  • वीकनेस : टीम बदलाव के दौर से गुजर रही राजनैतिक अस्थिरता के कारण बांग्लादेश की टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है। लिटन दास को कप्तान बनाया गया है, जबकि नजमुल हसन शांतो, शाकिब अल हसन जैसे प्लेयर्स को जगह नहीं मिली है।

IV. फुल स्क्वॉड

लिट्टन दास (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, परवेज हसन इमोन, सैफ हसन, तौहिद हृदॉय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन, शक मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, सैफुद्दीन। स्टैंडबाय- सौम्य सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद।

6. यूएई

I. प्रदर्शन : यूएई ने 27 में से 20 मैच जीते

यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) की टीम ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से 27 टी-20 मैच खेले हैं। इनमें से टीम को 20 में जीत मिली है, जबकि 7 मैच गंवाए हैं। अहम बात यह कि UAE ने सभी मैच मल्टीनेशन टूर्नामेंट में जीते हैं।

II. टॉप प्लेयर्स

III. मजबूती और कमजोरी

  • स्ट्रेंथ : 4 बल्लेबाज 500+ रन बना चुके UAE की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ उसकी बैटिंग है। टीम के 4 बल्लेबाज 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इनमें मुहम्मद वसीम (882 रन), असिफ खान (707 रन), ए शराफ (588 रन) और आर चोपड़ा (577 रन) शामिल हैं। इन बैटर्स ने 21 फिफ्टी लगाई हैं। टीम में 3 गेंदबाज ऐसे हैं, जो 20 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। सबसे ज्यादा विकेट मुहम्मद जावेदुल्ला ने झटके हैं। उन्हें नाम 33 विकेट विकेट हैं।
  • वीकनेस : बड़े टूर्नामेंट में बिखर जाती है टीम UAE की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि टीम बड़े टूर्नामेंट में परफॉर्म नहीं कर पाती है। UAE ने अब तक 3 एशिया कप खेले हैं, लेकिन कभी ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी है।

UAE का स्क्वॉड मोहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, इथान डि सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्धिकी, मतिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान।

7. हॉन्ग कॉन्ग

I. प्रदर्शन : हॉन्ग कॉन्ग ने 27 में से 14 मैच जीते

हॉन्ग कॉन्ग चाइना की टीम चौथी बार एशिया कप खेल रही है। टीम ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से 27 मैच खेले हैं, इनमें से टीम को 14 में जीत मिली है, जबकि टीम ने 10 मुकाबले गंवाए हैं। हॉन्ग कॉन्ग का विन-लॉस रेसियो 1.4 रहा है।

II. टॉप प्लेयर्स

III. मजबूती और कमजोरी

  • स्ट्रेंथ : बैटर्स 3500 से ज्यादा रन बना चुके नंबर्स में हॉन्ग कॉन्ग की बैटिंग और बॉलिंग दोनों मजबूत दिखती है। पिछले वर्ल्ड कप के बाद से हॉन्ग कॉन्ग के बैटर्स 3524 रन बना चुके हैं। इनमें दो शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजों ने 155 विकेट झटके हैं। यासिम मुर्तजा ने 40 और एहसान खान ने 36 विकेट लिए हैं।
  • वीकनेस : कमजोर टीमों के खिलाफ प्रदर्शन हॉन्ग कॉन्ग की टीम सिर्फ अपने से कमजोर टीमों के खिलाफ ही परफॉर्म करती है। यही वजह है कि चार एशिया कप खेलने के बावजूद हॉन्ग कॉन्ग की टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी है।

हॉन्ग कॉन्ग का स्क्वॉड

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून मोहम्मद अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान

8. ओमान

I. प्रदर्शन : 15 में से 4 मैच ही जीत सका है ओमान

पहली बार एशिया कप खेल रही ओमान पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। 2024 के टूर्नामेंट में टीम अपने सभी लीग मैच हारकर ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई थी। ओमान ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद से 15 मैच खेले हैं। इनमें से टीम को 4 जीत मिली हैं, जबकि 11 मैच हारे हैं।

II. टॉप प्लेयर्स

III. मजबूती और कमजोरी

  • स्ट्रेंथ : बैटर्स ने कुल 1955 रन बनाए ओमान की टीम अपने से कमजोर टीमों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करती है। टीम के बैटर्स ने पिछले वर्ल्ड कप के बाद 1955 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजों को 86 विकेट मिले हैं। जतिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 301 रन बनाए हैं, जबकि शकील अहमद ने 15 विकेट झटके।
  • वीकनेस : बड़ी टीमों के खिलाफ परफॉर्म नहीं ओमान की टीम बड़ी टीमों के खिलाफ परफॉर्म नहीं कर पाती है। इसकी बानगी पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में देखने को मिली, जब ओमान की टीम लीग राउंड में अपने सभी मुकाबले हार गई थी।

ओमान का स्क्वॉड

ओमान क्रिकेट टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।



Source link

Leave a Reply