Indira Ekadashi 2025: इंदिरा एकादशी पर बन रहा शनि का अशुभ योग, जानें किस मुहूर्त में करें पूजा और व्रत पारण

Indira Ekadashi 2025: इंदिरा एकादशी पर बन रहा शनि का अशुभ योग, जानें किस मुहूर्त में करें पूजा और व्रत पारण


Indira Ekadashi 2025: इंदिरा एकादशी 17 सितंबर 2025 को है. इस दिन विष्णु जी की पूजा करने वालों को कभी दुख का सामना नहीं करना पड़ता है, क्योंकि इंदिरा एकादशी पितृ पक्ष में आती है और इस दिन एकादशी श्राद्ध के साथ श्रीहरि की उपासना से पितरों को संतुष्टी मिलती है और वह खुशहाली का आशीर्वाद देते हैं.

इंदिरा एकादशी व्रत करने से हर तरह के पाप और अधम योनि से मुक्ति मिलती है. साथ ही साधक को जीवन में सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख मिलते हैं. इस साल इंदिरा एकादशी पर कुछ विशेष संयोग बन रहा है जिससे व्रती को विशेष लाभ मिलेगा, साथ ही एक अशुभ योग भी बन रहा है इसमें भूलकर भी पूजन न करें, बुरे परिणाम मिलते हैं.

इंदिरा एकादशी पर पूजा मुहूर्त

इंदिरा एकादशी पर विष्णु जी की पूजा के लिए सुबह 6 बजकर 07 मिनट से सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक शुभ मुहूर्त बन रहा है.

इंदिरा एकादशी 2025 व्रत पारण समय

इंदिरा एकादशी तिथि शुरू – 17 सितंबर को सुबह 12.21

इंदिरा एकादशी तिथि समाप्त – 17 सितंबर को रात 11.39

  • व्रत पारण समय – सुबह 6.07 – सुबह 8.34 (18 सितंबर)

इंदिरा एकादशी पर अशुभ योग

इंदिरा एकादशी के दिन परिघ योग बन रहा है. परिघ योग वैदिक ज्योतिष में एक अशुभ योग है, ये जीवन में निराशा, अवसाद और रुकावटें लाने वाला माना जाता है. इस योग में शुभ कार्य करने से बचना चाहिए, क्योंकि इसका शुभ परिणाम नहीं मिलता, असफलता मिलती है. खास बात ये है परिघ योग के स्वामी शनि देव हैं और अभी शनि वक्री चल रहे हैं ऐसे में इंदिरा एकादशी पर परिघ योग में कोई भी शुभ काम न करें.

  • परिघ योग – सुबह 12.34 – रात 10.55 (17 सितंबर)

इंदिरा एकादशी की पूजा विधि

  • सूर्योदय से पहले उठकर नहाएं. पानी में गंगाजल की कुछ बूंदे और चुटकी भर तिल डालकर नहाएं.
  • मंदिर या घर में भगवान विष्णु की मूर्ति के सामने बैठकर व्रत, पूजा और दान का संकल्प लें.
  • पूरे दिन अनाज न खाएं. फलाहार में नमक नहीं खाना चाहिए. इस दिन भूल से भी चावल न खाएं.
  • विधिवत श्रीहर की पूजा करें और रात्रि जागरण करें. फिर अगले दिन उसका पारण करें.

Diwali 2025 Date: दिवाली 2025 में कब है ? अभी से जान लें डेट, लक्ष्मी पूजा मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Leave a Reply