उकलाना के लोटस स्कूल की छात्रा अवलीन कौर को सम्मानित करते हुए।
हिसार जिले के उकलाना की लोटस इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा दसवीं की स्टूडेंट और चैस क्वीन अवलीन कौर ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए अंडर-19 नेशनल चैम्पियनशिप में जगह बना ली है। अवलीन इतनी कम उम्र में लगातार दूसरी बार अंडर-19 नेशनल में पहुंचने वाली पहली चेस
.
अवलीन ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला हिसार का नेतृत्व किया और शानदार प्रदर्शन कर हरियाणा की टॉप-5 चैस प्रतिभागियों में जगह बनाई। इसके बाद हुए नेशनल ट्रायल में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए हरियाणा की टीम में अपना स्थान पक्का किया। चरखी दादरी में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पांचों राउंड में वे अपराजित रहीं।

चरखी दादरी में हरियाणा चीफ ऑर्बिटर सतीश दलाल व उनकी टीम अवलीन कौर को बधाई देते हुए।
स्कूल में सम्मानित अवलीन की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रांगण में उनका भव्य स्वागत किया गया। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने उन्हें मेडल पहनाकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर डीपीई सतीश दलाल, डीपीई नीलम मोर, मास्टर उत्तम सिंह समेत विद्यालय स्टाफ और परिजन भी मौजूद रहे।
शिक्षा और खेल दोनों में प्रेरणा स्कूल प्रबंधन ने अवलीन को विद्यालय और जिले का गौरव बताते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।