स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होने वाला है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस महा मुकाबले से पहले विवाद खड़ा हो गया है।
पूर्व क्रिकेटर, राजनैतिक दल और फैंस इसका विरोध कर रहे हैं। इतना ही नहीं, इस मैच के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी, जिसे कार्ट ने खारिज कर दिया था।
मुकाबले से 2 दिन पहले शुक्रवार को IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा है- ‘सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। ACC तथा ICC टूर्नामेंटों में हमें पाकिस्तान से खेलना ही होगा।
इधर, शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा-

जिस पाकिस्तान ने हम पर मसाइलें दागी। हमारे देश में आतंक फैला रहा है। पहलगाम पर निर्दोष लोगों को मारा। BCCI उस पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित क्यो है?
एक दिन पहले पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा था-

भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंध बेहतर होने तक आपस में क्रिकेट या व्यापार नहीं होना चाहिए।
इससे पहले हरभजन की टीम इंडिया चैंपियंस ने जुलाई में इंग्लैंड में हुई वर्ल्ड लीजैंड्स चैंपियनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं खेला था।
पंजाब किंग्स की पोस्ट से पाकिस्तान का झंडा गायब
एक दिन पहले पंजाब किंग्स ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सोशल पोस्ट की थी। इस पोस्ट में मैच की डेट, वेन्यू और टाइम सब दिए गए हैं, लेकिन पाकिस्तान का झंडा गायब है। झंडे की जगह खाली छोड़ी गई है। इस पर फैंस अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

SC में मैच रोकने की मांग, कोर्ट ने नकारा
एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट में भारत-पाकिस्तान मैच पर रोक लगाने की मांग की गई थी, हालांकि न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया और कहा कि यह सिर्फ एक मैच है।
हॉकी एशिया कप खेलने भारत नहीं आया पाकिस्तान
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद क्रिकेट एशिया कप में भारत के पाकिस्तान से खेलने का विरोध हो रहा है। यहां तक कि पाकिस्तान बिहार के राजगीर में भारत की मेजबानी में हो रहे हॉकी एशिया कप से हट गया है। इस संबंध में मानसून सत्र में लोकसभा में भी सवाल उठा था। पूर्व क्रिकेटर्स की भारतीय टीम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था।
भारत-पाकिस्तान में 3 मैच संभव
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले हो सकते है। पहला मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आगे जानिए 2 मैच और कैसे संभव…
- दूसरा मैच: एशिया कप में लीग स्टेज के बाद सुपर-4 राउंड होगा। भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 राउंड में पहुंचने पर 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की दूसरी भिड़ंत हो सकती है।
- तीसरा मैच : अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।
भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों को 3 सवाल-जवाब से समझिए



आखिर में भारत-पाक क्रिकेट कंट्रोवर्सी की टाइमलाइन

———————————————-
IND-PAK मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
भारत ने पाकिस्तान को 56% मैच हराए; दोनों कभी फाइनल में नहीं भिड़े

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में ग्रुप स्टेज का महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया ने UAE के खिलाफ 9 विकेट की जीत से अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं पाकिस्तान आज ओमान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलेगी। पढ़ें पूरी खबर