IND vs PAK Asia Cup: ‘जसप्रीत बुमराह को छक्का मारेगा ये…’, IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों का ओवर कॉन्फिडेंस देखिए

IND vs PAK Asia Cup: ‘जसप्रीत बुमराह को छक्का मारेगा ये…’, IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों का ओवर कॉन्फिडेंस देखिए


क्रिकेट एशिया कप का पहला रविवार भारत बनाम पाकिस्तान मैच के साथ रोमांचक होने वाला है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करके आ रही है. टीम ने पहले मैच में यूएई को 57 रनों पर समेटकर लक्ष्य को 4.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया था. पाकिस्तान का भी ये दूसरा मैच होगा. इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से बयानबाजी शुरू हो गई है, पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा बयान देते हुए बताया कि मैच में कौन सा बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह को छक्का मारेगा.

जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी यूनिट को तबाह कर सकते हैं. उनकी यॉर्कर गेंदों को खेलना, पाकिस्तान के टॉप आर्डर बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहेगा. लेकिन अभी तो पाकिस्तान की तरफ से बड़ी बड़ी फेंकी जा रही है. पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने कहा कि सैम अयूब भारत के खिलाफ होने वाले मैच में जसप्रीत बुमराह को छक्का मारेगा. बेशक अयूब एक अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन अगर उनके सामने बुमराह गेंदबाजी करते हैं तो बहुत मुश्किल है कि वह कोई जोखिम उठाए.

पाकिस्तान को अकेले निपटा सकते हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह अभी शानदार फॉर्म में हैं और भारत की गेंदबाजी को लीड कर रहे हैं. अगर पाकिस्तान की रणनीति बुमराह पर अटैक करने की होगी तो बेशक ही ये पाकिस्तान के लिए बैकफायर करेगा यानी इसका नुकसान पाकिस्तान को ही उठाना पड़ेगा. अगर बल्लेबाज हल्की सी भी गलती करेगा तो बुमराह से बच नहीं पाएगा.

एशिया कप से पहले ट्राई सीरीज में सैम अयूब ने 4 पारियों में सिर्फ यूएई के खिलाफ एक अच्छी पारी (67) खेली थी. जबकि यूएई के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 11 रन बनाए थे. फाइनल में 17 रन के आलावा अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में वह शून्य पर आउट हुए थे. इस फॉर्म में वह जसप्रीत बुमराह को अच्छा शॉट मारकर छक्का लगाएंगे, मुश्किल है.

कब-कहां देखें भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम पाकिस्तान मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. भारतीय समयनुसार मैच रात को 8 बजे से शुरू होगा, टॉस आधे घंटे पहले होगा. मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी.



Source link

Leave a Reply