जींद की प्राची सैनी ने उत्तराखंड में हो रही नेशनल तलवारबाजी (फेंसिंग) प्रतियोगिता में दो मेडल जीतकर हरियाणा का मान बढ़ाया है। प्राची ने टीम इवेंट में गोल्ड और एकल इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उत्तराखंड के हल्द्वानी में 8 सितंबर से 14 सितंबर तक
.
इसमें शुक्रवार को हुए मुकाबलों में हरियाणा की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए फॉयल इवेंट के एकल वर्ग में महाराष्ट्र की खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, लेकिन फाइनल मुकाबला नहीं जीत पाई, इसलिए सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इसके बाद टीम इवेंट में खेलते हुए प्राची सैनी ने चंडीगढ़ की टीम को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता।
40 से 45 मेडल जीत चुकी प्राची सैनी
प्राची के पिता प्रवीण सैनी ने बताया कि वह अब तक 40 से 45 मेडल अपने नाम कर चुकी है। प्राची पांच बार इंटरनेशनल लेवल पर एशियाई चैंपियनशिप और विश्व चैंपियनशिप में पांच बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। प्राची अपने आयु वर्ग के अलावा अपने से उच्च आयु वर्ग में भी खेलकर मेडल जीत चुकी है।
प्राची डीएवी स्कूल की छात्रा रही है। प्राइमरी कोच दीपक व दिनेश ने प्राची को अच्छे से प्रेक्टिस करवाई, जिसके बूते उसने ये उपलब्धियां हासिल की हैं। फिलहाल प्राची अहमदाबाद में खेलो इंडिया के बैनर तले विजयी भारत स्पोर्ट्स एकेडमी पर कोचिंग ले रही है। प्राची की जीत पर परिवार के लोगों ने खुशी मनाई और मिठाई बांटी।